पटना: दूसरे चरण के मतदान के लिए रवाना हुईं EVM मशीनें, 9 सीटों पर होगा मतदान
- पटना में तीन नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंगलवार को पटना जिले में कुल 9 सीटों पर वोटिंग होगी. जिले की 9 विधानसभा सीटों पर 176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल 3 नवंबर को होगा. दूसरे चरण के चुनाव में बिहार के 17 जिलों में 94 सीटों पर मतदान होना है जिनमें से अधिकांश पर मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. वहीं, दूसरे चरण के चुनाव को लेकर पटना में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंगलवार को पटना जिले में कुल 9 सीटों पर वोटिंग होगी.
पटना में तीन नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पटना में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और मतदान दल सोमवार को मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए. पटना में दूसरे फेज के चुनाव के लिए 251 आदर्श मतदान एवं महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही बूथों पर मतदान करने आए मतदाताओं के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से जुड़े गाइडलाइन पालन करने का आदेश दिया गया है.
बख्तियारपुर विधानसभा सीट: कौन बनेगा विधायक, क्या कहते हैं जातीय समीकरण?
बता दें कि दूसरे चरण के दौरान पटना जिले में कुल 9 विधानसभा सीटों पर 176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में पटना जिले के जिन 9 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है, उनमें बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर , कुम्हरार, पटना साहिब ,फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी विधानसभा शामिल है. दूसरे चरण में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 4830 बताई गई है.
बिहार चुनाव: हमारे एक हैलीकॉप्टर के पीछे नीतीश-मोदी जी के 30 हैलीकॉप्टर- तेजस्वी
अन्य खबरें
कौन जीतेगा बांकीपुर विधानसभा सीट- नितिन नवीन, लव सिन्हा या पुष्पम प्रिया चौधरी
पटना सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार बढ़ी चांदी की गति धीमी, सब्जी मंडी थोक रेट
2 नवंबर : पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
CM नीतीश बोले- सरकार बनी तो PM मोदी की मदद से बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे