पटना पूर्व डीजी सुनील कुमार जेडीयू में होंगे शामिल, ललन सिंह आज दिलाएंगे सदस्यता
- पटना के पूर्व डीजी सुनील कुमार जेडीयू में शामिल होंगे. शनिवार को जदयू के ललन सिंह पूर्व डीजी को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे.

पटना. पूर्व डीजी सुनील कुमार जेडीयू में शामिल होंगे. शनिवार को ललन सिंह उन्हें जेडीयू की सदस्यता दिलाएंगे. जानकारी के अनुसार आईपीएस सुनील कुमार को जदयू में शामिल कराया जाएघा. 29 अगस्त को पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा.
सुनील कुमार 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं. तेज-तर्रार छवि वाले आईपीएस अधिकारी ने राजनीति में जाने का फैसला लिया है. पटना के सीनियर एसएसपी के साथ-साथ होमगार्ड और अग्निमिशन सेवा के महानिदेशक समेत महासमादेष्टा जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों में रह चुके हैं.
पटना: JDU के एससी-एसटी विधायकों की बैठक मंत्री अशोक के घर, चुनावी रणनीति पर बात
बिहार विधानसभा चुनाव आगामी अक्टूबर-नवंबर में होनें वाले हैं. इसके बाद जेडीयू में चुनावों के लेकर तेजी देखने को मिल रही है. नीतीश कुमार की पार्टी ने चुनावों को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
बिहार चुनाव पर SC का फैसला- कोरोना के कारण नहीं टलेंगे चुनाव, याचिका खारिज
अन्य खबरें
पटना एम्स के डॉक्टर शैलेश मुकुल पर फीस से ज्यादा पैसा वसूली का सीबीआई केस
पटना: JDU के एससी-एसटी विधायकों की बैठक मंत्री अशोक के घर, चुनावी रणनीति पर बात
पटना: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, ट्विटर पर जमकर बरसे
बिहार चुनाव में पप्पू यादव देंगे 80% युवाओं को टिकट, 100 में 30 कैंडिडेट महिलाएं