पटना: मोबाइल से बात कर ग्राहकों को बुलाने वाले सेक्स रैकेट माफिया का भांडाफोड़
- पटना में मोबाइल से बात करके ग्राहकों को बुलाने वाला ऑनलाइन सेक्स रैकेट माफिया सक्रिय था. इसका भांडाफोड़ हो गया और पुलिस ने इससे जुड़े 6 को पकड़ लिया है. इसमें एक लड़की कोलकाता की भी शामिल है.
पटना. पटना में ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाले गैंग का भांडाफोड़ हुआ.इसमें शामिल 6 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें तीन युवकों को कोतवाली पुलिस ने किदवईपुरी इलाके में स्थित होटल के पास से गिरफ्तार किया. इनके अलावा दो कॉलगर्ल और एक महिला दलाल को भी पुलिस ने पकड़ा. पकड़ी गई दो में से एक कॉलगर्ल कोलकाता की रहने वाली बताई गई है.
कोतवाली थानेदार रामशंकर सिंह को यह खबर मिली थी कि जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल कुछ लड़के किदवईपुरी इलाके में घूम रहे हैं. खबर के आधार पर पुलिस अपनी पहचान छिपाकर इलाके में गई और इसमें शामिल लड़कों को धर लिया. पकड़े गये युवकों में बुद्धा कॉलोनी बांसघाट का रहने वाला आलोक रंजन, पूर्णिया के रौटा का रहने वाला मन्नौवर आलम और परसा के ब्रह्मस्थान का कुंदन कुमार शामिल है.
पटना: कांटी फैक्ट्री में HIG के पास सड़क धंसी, 15 फीट गहरे गड्ढे से घबराए लोग
इन्हीं युवकों की निशानदेही पर एक महिला दलाल व दो कॉलगर्ल को पकड़ा गया. पुलिस ने सभी से पूछताछ की है. इनके सरगना और गुर्गों ने अपना मोबाइल नंबर इंटरनेट पर डाल रखा था. उसपर कॉल करने पर उसके गैंग के लोग ग्राहक से मिलते थे. फिर एडवांस के रूप में कुछ रुपये लिये जाते थे. इसके बाद तय समय पर ग्राहक की भेंट कॉलगर्ल से करायी जाती थी.
पटना कोरोना अपडेट: गुरुवार को पटना में नए 297 पॉजिटिव केस, बिहार का हाल
सेक्स रैकेट में शामिल युवक ग्राहकों के वाट्सएप पर ही कॉलगर्ल की तस्वीर भेज दिया करते थे. ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद वे ग्राहकों से मिलते थे. ज्यादातर बातचीत वाट्सएप पर होती थी. पैसे ग्राहकों से ऑनलाइन भी लिये जाते थे. इस गैंग का सरगना दूसरे राज्यों से भी कॉल गर्ल को बुलाता था. कई बार उन्हें फ्लाइट से पटना बुलाया जाता था. उनकी पहचान उजागर न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाता था.
अन्य खबरें
पटना: कांटी फैक्ट्री में HIG के पास सड़क धंसी, 15 फीट गहरे गड्ढे से घबराए लोग
कांग्रेस आज नीट जेईई परीक्षा आयोजन और केंद्र के खिलाफ करेगी देशव्यापी प्रदर्शन
बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2021 फॉर्म भरने की तारीख 4 सितंबर तक बढ़ाई
पटना कोरोना अपडेट: गुरुवार को पटना में नए 297 पॉजिटिव केस, बिहार का हाल