पटना: फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

Haimendra Singh, Last updated: Tue, 14th Dec 2021, 2:02 PM IST
  • पटना के फरीदपुर पंचायत क्षेत्र के रामपुर पंचायत के निर्वाचित मुखिया नीरज कुमार की बाइस सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हाल ही मै नीरज कुमार दूसरी इस सीट से मुखिया बने थे.
फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में हत्या की एक वारदात से सनसनी फैल गई है. पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में फरीदपुर पंचायत क्षेत्र के रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार की अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है. मौके पर मौजूद लोग उन्हें अस्पाताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मुखिया मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पटना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हत्यारों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, नीरज कुमार दूसरी बार रामपुर फरीदपुर पंचायत से मुखिया बने है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया, कि बाइक पर आए दो नकापोश बदमाशों ने अंजाम दिया. आरोपियो ने मुखिया पर पांच गोली चलाई. गोलीबारी में घायल होने पर कुछ लोग उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, मामलें की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इलाज के दौरान मुखिया नीरज कुमार की मृत्यु होने की सूचना मिली है. 

पटना : ढोल बाजे व आतिशबाजी के बीच पत्नी राजश्री को लेकर घर पहुंचे तेजस्वी

मुखिया के हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि चुनावी रंजिश के कारण ही नीरज की हत्या की गई है. घटना के बाद गांव के लोग काफी उग्र हो गए है. फिलहाल पुलिस लोगों को शांत करके हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें