पटना: गांधी मैदान में CM नीतीश के नाम पर जलार्पण करेंगे किसान गौरीशंकर, जानें वजह

Somya Sri, Last updated: Sun, 6th Feb 2022, 10:20 AM IST
  • समस्तीपुर के रहने वाले किसान गौरीशंकर मिश्रा सीएम नीतीश कुमार के नाम पर जलार्पण करेंगे. पटना के गांधी मैदान में सांसद विधायकों को देवतुल्य मानने वाले किसान गौरीशंकर सीएम नीतीश के नाम पर जलार्पण करेंगे. उनका कहना है कि देवतुल्य नेताओं की पूजा-अर्चना कर अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.
सीएम नीतीश कुमार के नाम पर जल अर्पण (प्रतीकात्मक फोटो)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के सबसे बड़े मैदान गांधी मैदान में समस्तीपुर के रहने वाले किसान गौरीशंकर मिश्रा सीएम नीतीश कुमार के नाम पर जलार्पण करेंगे. उनका कहना है कि नेता भगवान तुल्य होते हैं. क्षेत्र के सांसद-विधायक चुनाव जीतने के बाद देवतुल्य के समान हो जाते हैं. इसलिए देवतुल्य नेताओं की पूजा-अर्चना कर अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं. किसान गौरीशंकर का कहना है कि कर्ज के बोझ से दबे किसानों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने यह भार उठाया है.

दरअसल, समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव वार्ड नंबर एक निवासी गौरीशंकर मिश्रा ने भागलपुर जिले के सुलतानगंज से गंगाजल लेकर पटना के लिए किसान कांवर यात्रा शुरू की है. कर्ज के बोझ से दबे किसानों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने यह भार उठाया है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई नेता सांसद या विधायक बनते हैं, तो वे देवतुल्य हो जाते हैं. ऐसे लोग चुनाव जीतने के बाद बार-बार यही एहसास कराते हैं. इसलिए हमें भी मानना होगा कि वे देवतुल्य हैं और अपने देवतुल्य नेताओं की पूजा-अर्चना कर हम अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.

Lata Mangeshkar passes away: नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, 92 साल की उम्र में निधन

6 दिनों से कर रहे हैं यात्रा

जानकारी के मुताबिक किसान गौरीशंकर शनिवार की रात लखीसराय के विद्यापीठ चौक स्थित बजरंगवली मंदिर में रात्रि विश्राम पर रूके हुए हैं. उन्होंने 31 जनवरी को ही किसान कांवर यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने पिछले छह दिनों में जहांगीरा, बरियारपुर, हसनगंज काली मंदिर, अमरपुर, निस्ता कैलाशधाम के बाद लखीसराय के विद्यापीठ चौक स्थित मंदिर में विश्राम किया है. 42 वर्षीय गौरीशंकर मिश्रा का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि वे अपने देवतुल्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रसन्न करने में कामयाब होंगे.

यात्रा में साथ निकले किसान देवघर चले गए

गौरीशंकर मिश्रा बताते हैं कि वे गांव से अकेले ही नहीं बल्कि अपने साथ 35 अन्य किसानों के साथ समस्तीपुर से भागलपुर के लिए निकले थे. लेकिन सुलतानगंज में गंगा जल लेने के बाद उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया. उन्होंने बताया कि अन्य 34 लोग देवघर में भोले बाबा को जल समर्पित करने के लिए निकल गए हैं. जबकि वो पटना के गांधी मैदान में जलापर्ण करेंगे. उन्होंने कहा कि वे लोग मेरे लिए देवघर गए हैं कि भोले बाबा उनकी सीएम नीतीश कुमार को अराधना करने की योजना को सफल करें. देवघर में हमारे अन्य किसान भाइयों की भोले बाबा यदि सुन लेंगे तो मेरी पूजा भी सफल होगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया रेलवे में लाखों पद खाली, जानें कब होगी भर्ती

किसान वर्ग कमजोर पड़ गया है- गौरीशंकर मिश्रा

उन्होंने बताया कि किसान वर्ग काफी कमजोर पड़ गए हैं. विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री देवतुल्य हैं, हमलोग तो वहां तक पहुंच भी नहीं सकते हैं. इसलिए हम ऐसे नेताओं की पूजा अर्चना करते हैं, निवेदन करते हैं कि वे हमारी दुखों को सुनें, हमारे कर्ज के बोझ को खत्म करें, किसानों की जो भी समस्याएं हैं, उनका निदान हो. गांधी मैदान में ही हम उनका पार्थिव शिवलिंग बनाएंगे और जलार्पण करेंगे. यह जन कल्याण यज्ञ है. वहीं कहा जा रहा है कि किसान समाज अपनी समस्याओं से त्रस्त होकर नेताओं को देवतुल्य मान लिया है. ताकि वे उनकी समस्या सुनें और उसका समाधान निकाले.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें