पटना गोलीकांड: मंडई चौराहे के पास फल बेचने वाले युवक को मारी गोली, हुई मौत

पटना. बुधवार रात बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर मंडई चौराहे के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को तीन गोली मारी गई हैं जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 17 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में हुई है. वह इनकम टैक्स गोलंबर के पास फल बेचने का काम करता था. बुधवार रात वह फल बेचकर अपने घर बेगमपुर जा रहा था. इसके बाद उसे अज्ञात अपराधियों द्वारा मंडई चौराहे के पास गोली मार दी गई.
पटना: भैंस चुराकर भाग रहे युवक को पीट-पीट कर हत्या
गोली लगने के बाद युवक मौके पर ही सड़क पर गिर गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने कुंदन को बीएमसीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.
अन्य खबरें
पटना में मिशन वेक्सीनेशन की तैयारियां 31 दिंसबर तक पूरी करने का लक्ष्य
पटना सर्राफा बाजार में सोना 110 व चांदी 1450 रुपये बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
पटना : तापमान में उतार चढ़ाव लोगों की सेहत कर रहा खराब, खानपान का रखें ध्यान
पटना: भैंस चुराकर भाग रहे युवक को पीट-पीट कर हत्या