पटना गोलीकांड: मंडई चौराहे के पास फल बेचने वाले युवक को मारी गोली, हुई मौत

Smart News Team, Last updated: Thu, 17th Dec 2020, 1:58 PM IST
बुधवार रात को मंडई चौराहे के पास एक युवक को अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मंडई चौराया के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पटना. बुधवार रात बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर मंडई चौराहे के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को तीन गोली मारी गई हैं जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 17 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में हुई है. वह इनकम टैक्स गोलंबर के पास फल बेचने का काम करता था. बुधवार रात वह फल बेचकर अपने घर बेगमपुर जा रहा था. इसके बाद उसे अज्ञात अपराधियों द्वारा मंडई चौराहे के पास गोली मार दी गई.

पटना: भैंस चुराकर भाग रहे युवक को पीट-पीट कर हत्या

गोली लगने के बाद युवक मौके पर ही सड़क पर गिर गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने कुंदन को बीएमसीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें