अच्छी खबर: अब पटना आना-जाना होगा और आसान, गंगा पर बनेगा 24 लेन का पुल
- राजधानी पटना में राज्य सरकार अगले चार साल में चार पुल बनानी की तैयारी में जिसमें कुल 24 लेन होंगी।

पटना. राजधानी पटना में अब गंगा नदी पर गाड़ियां तेज रफ्तार में फर्राटा भरेंगी। राज्य सरकार अगले चार साल में चार पुल बनानी की तैयारी में जिसमें कुल 24 लेन होंगी। वर्तमान में गंगा के दूसरे पार से पटना आने जाने के लिए सिर्फ 6 लेन के पुल हैं जिनमें 4 लेन पर ही गाड़ियों की आवाजाही हो रही है।
जानकारी के अनुसार, पटना में गंगा पर चालू पुल में दो लेन दीघा का जेपी सेतु और दो लेन गांधी सेतु के पूर्व हिस्से की शामिल हैं। वहीं गांधी सेतु के एक हिस्से की दो लेन पर अभी मरम्मत कार्य चल रहा है। सरकार की नई योजना के तहत 24 लेन पुल बनाने के लिए राजधानी के पथ निर्माण विभाग ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है।
वर्तमान में 4 लेन के गांधी सेतु की दो लेन और दीघा जेपी सेतु की दो लेन सक्रिय हैं। अगले चार सालों में सरकार 4 नए पुल बनाएगी जिनमें कच्ची दरगाह- बिदरपुर छोर से 6 लेन का नया पुल, गांधी सेतु के समानांतर 4 लेन का नया पुल, जेपी के सेतु के समानांतर 4 लेन का नया पुल और शेरपुर- दिघवारा के बीच 4 लेन का नया पुल शामिल है।
अन्य खबरें
राहत: बिहार में कमजोर साबित हो रहा घातक कोरोना, 9 दिन में ही जंग जीत ले रहे लोग
पटना में फूटा कोरोना बम, आज मिले 6 नए मरीज, 8 साल की बच्ची भी संक्रमित