मरीन ड्राइव की तर्ज पर बन रहा गंगा रिवर फ्रंट, सभी घाटों पर 12 महीने रहेगा पानी

Smart News Team, Last updated: Sun, 7th Feb 2021, 12:07 AM IST
  • तीन और घाट पर रिवरफ्रंट होगा, जबकि कलेक्ट्रेट से पहले सभ्यता द्वार पर इसका विस्तार होगा. अब घूमने वाले लोग रिवरफ्रंट डेवलपमेंट पाथवे से सभ्यता द्वार से पटना सिटी के कंगन घाट पर गंगा के किनारे नजारा ले सकते हैं. 
मरीन ड्राइव की तर्ज पर बन रहा गंगा रिवर फ्रंट, सभी घाटों पर 12 महीने रहेगा पानी

पटना: मरीन ड्राइव की तर्ज पर बन रहा गंगा रिवर फ्रंट का विस्तार किया जा रहा है, तीन और घाट पर रिवरफ्रंट होगा, जबकि कलेक्ट्रेट से पहले सभ्यता द्वार पर इसका विस्तार होगा. अब घूमने वाले लोग रिवरफ्रंट डेवलपमेंट पाथवे से सभ्यता द्वार से पटना सिटी के कंगन घाट पर गंगा के किनारे नजारा ले सकते हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जल संसाधन विभाग भी गंगा के किनारे जिन घाटों पर पानी नहीं है उसे लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. बिहार सरकार के घाटों को सुंदरीकरण पर खासा ध्यान दिया है. बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, सभी घाटों को एक दूसरे से जोड़ देने के बाद कुल 5.7 किलोमीटर लंबा और 15 फीट चौड़ा पैदल पथ तैयार हो रहा है. विभिन्न घाटों की दीवारों पर खूबसूरत मधुबनी चित्रकारी की गई है. आम लोगों की सुविधा के लिए घाटों पर बेहतरीन लाइटिंग और शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ 500 बेंच भी लगाए गए हैं ताकि लोग गंगा घाट पर पहुंचकर वहां की खूबसूरती का आनंद उठा सकें.

छात्राओं को CM का तोहफा, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलेंगे 25 हजार

नमामि गंगे परियोजना के तहत बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम पटना के घाटों को खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है. पटना के घाटों के कायाकल्प के लिए नमामि गंगे परियोजना के तहत तकरीबन 300 करोड़ रुपये की लागत आई है. केंद्र सरकार पूरे खर्च में इसमें 70 फीसदी तथा राज्य सरकार 30 फीसदी योगदान कर रहा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें