स्टूडेंट की मां से ट्यूशन टीचर ने की जबरदस्ती, ग्रामीणों ने पीटने के बाद पुलिस को सौंपा

Uttam Kumar, Last updated: Tue, 19th Oct 2021, 11:51 AM IST
  • होम ट्यूशन पढ़ाने घर गए शिक्षक ने स्टूडेंट की मां को घर पर अकेले पाकर जबरदस्ती करना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों ने टीचर को जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. 
गौरिचक में स्टूडेंट की मां से ट्यूशन टीचर ने की जबरदस्ती. प्रतिकात्मक फोटो. 

पटना. राजधानी पटना के गौरिचक थाने इलाके में महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है. बच्चों को होम ट्यूशन देने वाले एक शिक्षक का दिल एक बच्चा के मां पर आ गया. ट्यूशन पढ़ाने घर गए शिक्षक ने स्टूडेंट की मां को घर पर अकेले पाकर जबरदस्ती करना शुरू कर दिया. मां के साथ गंदी हरकत करते देख बच्चा के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए, जिसके कारण महिला ट्यूशन टीचर के शिकार होने से बच गई. 

दरअसल मामला पटना के गौरीचक थाना इलाके का है. मसाढ़ी गांव निवासी परिवार ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए होम ट्यूशन लगवाया था. गोविंद नामक टीचर उसी गांव में और भी लोग के यह पढ़ता है. जिसके कारण परिवार ने उससे संपर्क कर अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बुला लिया. लेकिन आशिक मिजाज टीचर की नियत अपने स्टूडेंट की मां को देखकर खराब हो गई. 

बिहार उपचुनाव के प्रचार को तारापुर गए तेजस्वी पकड़ रहे मछली, वीडियो ट्वीट कर बोले...

रविवार को घर पढ़ाने आए ट्यूशन टीचर ने स्टूडेंट की मां को घर पर अकेला पाकर जबरदस्ती करना शुरु कर दिया. मां के साथ जबरदस्ती होता देख बच्चे ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मोहल्ले वाले जुट गए. जिससे महिला की इज्जत बच गई. मुहल्ले वालों ने ट्यूशन टीचर को पकड़कर पिटाई शुरु कर दी. जमकर पीटने के बाद पटना पुलिस के हवाले कर दिया. गौरीचक थानेदार मुनी दुबे के अनुसार ट्यूशन टीचर गोविंद कुमार को महिला के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती के प्रयास के मामले में आरोपी बनाया गया है. गिरफ्तार विकलांग टीचर गोविंद कुमार को पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें