पटना सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक घटी, क्या है आज का मंडी भाव
- पटना सर्राफा बाजार में दो अक्टूबर को सोना और चांदी के भाव में कमी आने से लोगों के चहरे खिल गये हैं. दो अक्टूबर को सोने की कीमत 50 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गए जबकि चांदी के रेट में भी कमी आई है.
_1601538837457_1601538844097_1601623664108.jpeg)
पटना में सोने चांदी के भाव में दो अक्टूबर को दर्ज हुई कमी.
सोना-चांदी की डिमांड घटने से पटना सर्राफा बाजार में सोना के भाव दोवारा से गिर गए हैं. दो अक्टूबर को सोने की कीमत 50 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर गई जबकि चांदी के रेट में भी कमी आई हैं.
पटना सर्राफा बाजार में आज सोना चांदी के भाव गिरावट के साथ खुले. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 49900 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो कमी दर्ज की गई. वहीं चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 49900 रुपये तोला पर खुला. चांदी 60700 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम गिर जाने से ग्राहकों के चेहरे खिल गए हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 50 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गए है जिससे उसकी कीमत 48900 रुपये हो गई है. वहीं गिरी कीमतों से सर्राफा बाज़ार में खलबली मची हुई है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है
देशी टमाटर - 34 से 40 रुपये - 40 से 45 रुपये
फूल गोभी - 16 से 18 रुपये - 20 से 25 रुपये
पत्ता गोभी - 8 से 13 रुपये - 12 से 16 रुपये
भिंडी - 10 से 12 रुपये - 13 से 18 रुपये
आलू – 30 से 35 रुपये - 35 से 40 रुपये
प्याज – 12 से 15 रुपये - 15 से 20 रुपये
अन्य खबरें
बिहार विधानसभा नामांकन: पहले दिन बिके पत्र, किसी ने नहीं भरा नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 3 और विधान परिषद के लिए 24 नामांकन दाखिल
विधान परिषद चुनाव:6 उम्मीदवारो ने किया नामांकन,JDU के नीरज कुमार को जीत का भरोसा
बिहार चुनाव: चिराग फिर करेंगे नड्डा से मुलाकात, सीट बंटवारे पर होगा अंतिम फैसला