पटना सर्राफा बाजार 4 अप्रैल रेट: कभी आई तेजी तो कभी लगा कीमतों पर ब्रेक

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Apr 2021, 8:45 AM IST
  • कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.
04 अप्रैल को सोने व चांदी के भाव

कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

पटना. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.

बीते 29 मार्च को 24 कैरट सोने की कीमत 43990 रही जबकि चांदी 64700 पर खुली. इसी तरह 30 मार्च को 43980 सोना तथा 65700 चांदी रही. 31 मार्च को सोना 44620 चांदी 63900 पर आकर रुक गई. एक अप्रैल को सोने में उछाल आया और सोना 44370 तथा उछाल के साथ चांदी 63200 रुपए हो गई. दो अप्रैल को सोना 44370 चांदी 63600 रही जबकि तीन अप्रैल शनिवार को सोना 44900 तथा चांदी 65000 पर रुक गई.

29 मार्च को 22 कैरट सोने की कीमत 42990 रही. इसी तरह 30 मार्च को 42980 सोना, 31 मार्च को सोना 43620 पर आकर रुक गई. एक अप्रैल को सोने में उछाल आया और सोना 43370, दो अप्रैल को सोना 43370 रही जबकि तीन अप्रैल शनिवार को सोना 43900 पर रुक गई.

पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें