कभी आई तेजी तो कभी पटना सर्राफा बाजार में कीमतों पर लगा ब्रेक
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

पटना. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते एक मार्च को 24 कैरट सोने की कीमत 45930 रही जबकि चांदी 67500 पर खुली. इसी तरह दो मार्च को 45940 सोना तथा 68200 चांदी रही. तीन मार्च को सोना 45420 चांदी 66600 पर आकर रुक गई. चार मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 45370 तथा उछाल के साथ चांदी 67900 रुपए हो गई. पांच मार्च को सोना 44900 चांदी 66200 रही जबकि छह मार्च शनिवार को सोना 44430 तथा चांदी 65420 पर रुक गई. एक मार्च को 22 कैरट सोने की कीमत 44930 रही. इसी तरह दो मार्च को 44940 सोना, तीन मार्च को सोना 44420 पर आकर रुक गई. चार मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 44370, पांच मार्च को सोना 43900 रही जबकि छह मार्च शनिवार को सोना 43430 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
8 मार्च से पटना जंक्शन समेत कई स्टेशनों से चलेंगी 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
पटना लॉ कॉलेज छात्र के अपहरण के बाद पीटने वाले 3 बाइकर्स की पहचान, तलाश शुरू
CM नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी मामले पर कहा- उनके भाई ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया
लोक शिकायतें निपटाने के मामले में पटना की स्थिति सुधरी, रैकिंग में आया उछाल