पटना :सोने की चमक और हुई तेज, चांदी 61000 के पार, आज का रेट, सब्जी मंडी थोक भाव
- पटना सर्राफा बाजार में 10 अक्टूबर को सोना के भाव में तेजी आने से लोगों के चहरों पर निराशा झलकने लगने लगी है. 10 अक्टूबर को सोने की कीमत 50 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए जबकि चांदी के रेट में भी बढ़त दर्ज की गई.
_1601538837457_1601538844097_1602315978275.jpeg)
सोने की डिमांड बढ़ने से पटना सर्राफा बाजार में सोना के भाव बढ़ गए हैं. 10 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 50 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट भी बढ़ने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
पटना सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव बढ़त के साथ खुले. जब कि चांदी 61400 रुपये पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 50500 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो 400 रुपये बढ़त दर्ज की गई. इसी प्रकार सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 50500 रुपये तोला पर खुला. चांदी 61400 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे पर निराशा देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 50 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 49500 रुपये हो गई है. वहीं बढ़ी कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
मंडी में आज के थोक भाव इस प्रकार है
भिन्डी - 15 से 16 रुपए किलो
बैंगन - 30 से 31 रुपए किलो
फूल गोभी - 17 से 18 रुपए किलो
पत्ता गोभी - 20 से 21 रुपए किलो
मिर्च - 43 से 45 रूपये किलो
प्याज - 20 से 21 रुपए किलो
आलू - 30 से 31 रुपए किलो
कद्दू - 12 से 13 रुपए किलो
मूली - 30 से 31 रूपये किलो
पालक - 10 से 12 रूपये किलो
टमाटर - 15 से 16 रुपए किलो
अरबी - 15 से 16 रुपए किलो
अन्य खबरें
विधानसभा चुनाव: यूपी की लड़ाई ने एक ना होने दिए बिहार में दो गठबंधन
AAP नहीं लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, कोरोना के चलते करेंगे बहिष्कार
केंन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को आज जनार्दन घाट पर दी जाएगी अंतिम विदाई
रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन करने पहुंचे एयरपोर्ट पर बेटी-दामाद को रोका