पटना युवाओं के लिए न्यू ईयर पार्टी बनी आफत! डांसर समेत 17 लोग सलाखों के पीछे...
- बिहार में नववर्ष की पार्टी करना युवाओं को बहुत महंगा पड़ा. मालूम हो कि, बिहार में शराबबंदी और नए वर्ष में शराबखोरी को लेकर बिहार पुलिस हर वक्त सतर्क पर रहती है. इसी दौरान पुलिस ने फतुहा से शराब की पार्टी करते तीन नर्तकी सहित पीने व तस्करी में कुल 17 लोग गिरफ्तार किया है.

पटना. बिहार के यूथ नववर्ष का जश्न मनाने के लिए खास इंतजाम किया तो वहीं , बिहार में शराबबंदी और नए वर्ष में शराबखोरी को लेकर बिहार पुलिस हर वक्त एलर्ट पर मोड पर रहती है. इसी दौरान बिहार पुलिस ने फतुहा से शराब की पार्टी करते तीन नर्तकी सहित पीने व तस्करी में कुल 17 लोग गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग ने आलमगंज क्षेत्र में छापेमारी कर टोटो से अंग्रेजी शराब की खेप की बरामद की है.
फतुहा पुलिस ने गुरुवार की देर रात फतुहा के रायपुरा मोल्ला स्थित एक गोदाम में छापा मारकर वहां नव वर्ष की पार्टी मना रही तीन नर्तकियों और पांच युवकों को गिरफ्तार किया. घटनास्थल से एक बोतल अंग्रेजी शराब तथा शराब की दो खाली बोतल के अलावा एक कार बरामद की गई है.
Happy New Year Eve 2022 Party: बाहर है कोरोना का खतरा, ऐसे मनाएं घर पर सेफ पार्टी
फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी का कहना है कि आरोपित युवकों की पहचान रायपुर के सौरभ कुमार, छोटू कुमार, सोनू कुमार एवं गुलमहियाबाग के अनरजीत कुमार व बक्सर के रौशन कुमार के रूप में हुई.
वर्ष 2021 को बाय-बाय करने और 2022 का शानदार स्वागत करने के लिए पटना के लोगों ने जमकर तैयारी कर रखी थी. हालांकि इस बार पटना के कई होटलों ने इस बार स्पेशल अरेंजमेंट कर रखा है. हालांकि कुछ होटल कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रोन को लेकर चिंतित भी हैं और सरकार के आदेश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लेकिन इन सबके बावजूद पटना के कई होटल न्यू ईयर का आगाज बेहतर तरीके से करने के लिए तैयार रखी. पटना में होटलों के अलावा कई बड़े रेस्टोरेंट्स में भी डांस-डीजे और अनिलिमिटेड फू़ड की व्यवस्था की गई. इन सभी जगहों पर होने वाले समारोह में कोविड गाइडलाइन फॉलो करने की बात कही गई है.
अन्य खबरें
न्यू ईयर बना सैड इयर, लॉटरी के चक्कर में बिहार के युवक ने गवाएं हजारों रुपए!
नववर्ष पर योगी सरकार का दिव्यांगों को तोहफा, ई-बसों में कर सकेंगे मुफ्त सफर
यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, साल के अंतिम दिन लखनऊ में 49 नए पॉजिटिव केस मिले