कोरोना को लेकर राज्य सरकार की व्यवस्था पर पटना हाई कोर्ट ने जाहिर किया असंतोष

Smart News Team, Last updated: Thu, 22nd Apr 2021, 2:31 PM IST
कोरोना को लेकर राज्य सरकार की व्यवस्था पर पटना हाईकोर्ट ने असंतोष जाहिर किया है. दरअसल, हाईकोर्ट ने सरकार से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और ऑक्सीजन को लेकर सरकार से सवाल पूछा था लेकिन सरकार के जवाब से हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ. मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी.
कोरोना को लेकर राज्य सरकार की व्यवस्था पर पटना हाईकोर्ट ने असंतोष जाहिर किया है.

पटना. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और ऑक्सीजन को लेकर सरकार से पूछे गए सवाल के जवाब पर पटना हाईकोर्ट में असंतोष जाहिर किया है. आपको बता दें कि बुधवार को हाईकोर्ट में राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर जस्टिस सीएस सिंह की खंडपीठ ने जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. इस दौरान राज्य सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए की जा रही कार्रवाई के संबंध में हलफनामा दायर किया लेकिन कोर्ट प्रदेश सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखा.

पटना हाईकोर्ट ने राजधानी सहित राज्य के अन्य जगहों में ऑक्सीजन सिलेंडर और मरीजों के इलाज के लिए अब तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी मांगी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और एआईआईएमएस के निदेशक ने एनएमसीएच पटना के हालातों का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार को यह बताने को कहा है कि बिहार के कोटे में कितने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी.

राहत! बिहार को केंद्र सरकार द्वारा कोटे के तहत मिलेगी रेमडेसिविर दवा

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 12 हजार 222 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में 24 घंटे में 56 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 63746 है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें