पटना हाईकोर्ट स्टाफ की कोरोना जांच तीन दिनों के लिए स्थगित, तीन और पॉजिटिव मिले

Smart News Team, Last updated: Tue, 14th Jul 2020, 9:28 PM IST
  • हाईकोर्ट में तैनात डीएसपी और सुरक्षा बलों के 19 जवानों के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद मचा है हड़कंप। मंगलवार को हाईकोर्ट में जांच शुरू हुई जिसमें सौ से ज्यादा लोगों के जांच में तीन और कोरोना पॉजिटिव केस मिल गए।
पटना हाईकोर्ट परिसर में मंगलवार को कोरोना जांच कराने के लिए लाइन में लगे कर्मचारी।

पटना. हाईकोर्ट में तैनात डीएसपी और सुरक्षा बलों के 19 जवानों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा है। हाईकोर्ट के न्यायधीशों और कई कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिये लिया जा चुका है। हाईकोर्ट परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की जांच का काम आज ही शुरू होना था, जिसे अब तीन दिनों के लिये स्थगित कर दिया गया है। हाईकोर्ट प्रशासन की तरफ से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। 

कर्मचारियों की जांच के लिये पहले 14- 16 जुलाई तक का दिन निर्धारित था, जिसे अब तीन दिनों के लिये स्थगित कर दिया गया है। जांच के लिए अगली तारीख की घोषणा बाद में की जायेगी। मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में कोरोना जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। कर्मी जांच के लिए एक लाइन में लगे हुए थे लेकिन तय दूरी के बजाए सभी एक दूसरे के साथ सट कर खड़े थे। मास्क तो सभी लगाए हुए थे लेकिन किसी का मास्क जगह पर नहीं था।

कोरोना से गृह विभाग अवर सचिव उमेश रजक की मौत, एम्स के फर्श पर VIDEO वायरल हुआ था

पटना हाइकोर्ट में मंगलवार को 121 अधिकारियों व कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बड़ी संख्या में अधिकारीगण और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम को ये टेस्ट 16 जुलाई तक करना था लेकिन इसे अब तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।

मारता था पति, प्रेमी से शादी की चाहत में सुपारी देकर करवा दी हत्या, गिरफ्तार

बता दें कि दो दिन पहले पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस के एक डीएसपी और सुरक्षा में लगे 19 जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद परिसर में हड़कंप मचा है। पटना हाईकोर्ट परिसर को सेनेटाइज करने का काम चल रहा है। 

बिहार लॉकडाउन गाइडलाइंस: पटना में क्या खुलेगा क्या बंद, पढ़िए सरकार का आदेश

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें