बिहार के लॉ कॉलेजों में नामांकन पर पटना HC की रोक, राज्य सरकार को जवाब तलब
- पटना हाईकोर्ट ने बिहार के सभी लाॅ काॅलेजों में नामांकन पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने इसको लेकर बिहार सरकार और काॅलेजों के चांसलर को जवाब-तलब किया है.

पटना. बिहार के सभी लॉ कॉलेजों में नामांकन पर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. पटना हाईकोर्ट ने बिहार के सभी कॉलेजों में नामांकन पर फिलहाल रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक, लॉ कॉलेजों में व्यवस्थाओं की कमी की वजह से ये फैसला लिया गया है. इसको लेकर पटना हाईकोर्ट ने लॉ कॉलेजों के चांसलर, राज्य सरकार और संबंधित विश्वविद्यालय ये जवाब-तलब किया है.
पटना हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार के लॉ कॉलेजों में नामांकन शुरू नहीं होगा. मिली जानकारी के अनुसार, बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से कोर्ट में पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के लॉ कॉलेजों में पूरी व्यवस्था नहीं है. बीएमसी की इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि प्रशासनिक अधिकारियों की काफी कमी है. इसी को देखते हुए कोर्ट ने बिहार सरकार को जवाब-तलब किया है.
अन्य खबरें
पटना हाईकोर्ट के आदेश से BPSC की 1284 अस्सिटेंट इंजीनियरों की बहाली का रास्ता साफ
शादी करने से विदेशी महिला भारतीय नागरिक नहीं हो सकती: पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट में अपील- अपराधी छवि के लोगों को ना मिले बिहार चुनाव में टिकट
पटना हाईकोर्ट ने कोरोना पर सरकार को लगाई फटकार, कहा-इलाज की स्थिति ठीक नहीं