बिहार के लॉ कॉलेजों में नामांकन पर पटना HC की रोक, राज्य सरकार को जवाब तलब

Smart News Team, Last updated: Mon, 22nd Mar 2021, 4:50 PM IST
  • पटना हाईकोर्ट ने बिहार के सभी लाॅ काॅलेजों में नामांकन पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने इसको लेकर बिहार सरकार और काॅलेजों के चांसलर को जवाब-तलब किया है.
पटना हाईकोर्ट ने बिहार के सभी लाॅ काॅलेजों में नामांकन पर रोक लगा दी है.

पटना. बिहार के सभी लॉ कॉलेजों में नामांकन पर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. पटना हाईकोर्ट ने बिहार के सभी कॉलेजों में नामांकन पर फिलहाल रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक, लॉ कॉलेजों में व्यवस्थाओं की कमी की वजह से ये फैसला लिया गया है. इसको लेकर पटना हाईकोर्ट ने लॉ कॉलेजों के चांसलर, राज्य सरकार और संबंधित विश्वविद्यालय ये जवाब-तलब किया है. 

पटना हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार के लॉ कॉलेजों में नामांकन शुरू नहीं होगा. मिली जानकारी के अनुसार, बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से कोर्ट में पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के लॉ कॉलेजों में पूरी व्यवस्था नहीं है. बीएमसी की इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि प्रशासनिक अधिकारियों की काफी कमी है. इसी को देखते हुए कोर्ट ने बिहार सरकार को जवाब-तलब किया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें