बिहार में डॉक्टरों की हड़ताल पर पटना हाईकोर्ट की रोक, कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर
- पटना हाइकोर्ट ने बिहार के डॉक्टरों की प्रस्तावित आगामी 27 अगस्त से होने वाली हड़ताल पर कोरोना की भयानक हालात को देखते हुए रोक लगा दी है.

पटना. बिहार में डॉक्टरों की 27 अगस्त को होने जा रही हड़ताल पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है. इसके साथ ही 23 अगस्त से हड़ताल पर गए स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों को वापस हड़ताल खत्म कर ड्यूटी जॉइन करने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायमूर्ति न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने मामलें पर सुनवाई करते हुए आदेश दिए. इससे पहले बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने अदालत में कहा कि राज्य सरकार को डॉक्टरो की ओर से 27 अगस्त से हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया गया है. साथ ही पिछले 23 अगस्त से स्वास्थ्य सेवा के कर्मी हड़ताल पर हैं.
दिल्ली: रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ी, फोर्टिस एस्कॉर्ट में भर्ती
वकील ने डॉक्टरों के 27 अगस्त से हड़ताल पर जाने के नोटिस की कॉपी को अदालत में पेश भी किया. हाईकोर्ट ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए डाक्टरों को हड़ताल पर जाने से रोक लगा दी. इसके साथ ही हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मियों को तत्काल सेवा में वापस लौटने का निर्देश भी दे दिया. कोर्ट इन मामलों पर अगली सुनवाई की तारीख 26 अगस्त को करेगा.
अन्य खबरें
गर्मी से मिल सकती है राहत, पटना समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना
दिल्ली: रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ी, फोर्टिस एस्कॉर्ट में भर्ती
बिहार में ईवीएम जांच का पहला चरण पूरा, होगा मॉडल-3 ईवीएम का प्रयोग
पटना: दियारा में सड़क विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी, फायरिंग में दो की मौत