IGIMS के डॉक्टरों ने दिमाग से निकाला टेनिस बॉल जितना बड़ा फंगस, बचाई मरीज की जान
पटना : इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) अस्पताल के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज का ऑपरेशन करके टेनिस बॉल के बराबर का फंगस निकाला है. आईजीआईएमएस के डॉक्टरों को ये कामयाबी 3 घंटे चले लंबे ऑपरेशन के बाद मिली. इस ऑपरेशन से डॉक्टरों ने मरीज के दिमाग तक पहुंच चुके ब्लैक फंगस को आगे बढ़ने से रोक दिया. साथ ही मरीज के आंख को भी बचा लिया. ऑपरेशन करने वाली टीम को आईजीआईएमएस के डायरेक्टर डॉक्टर एन.आर विश्वास ने बधाई दी है.
ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज अनिल कुमार के नाक से फंगस सीधा उनके दिमाग के पास दिन प्रतिदिन पहुंच रहा था. जिस वजह से उनकी जान बचाने के लिए ऑपरेशन करना जरूरी था. ऑपरेशन करने का कमान सर्जन डॉक्टर बृजेश के पास था. जिन्होंने अपने टीम के साथ ऑपरेशन किया. मरीज में संक्रमण आंख के पास नहीं पहुंचा था. इस वजह से उनके आंख को बचा लिया गया.
पटना: रूपसपुर ओवर ब्रिज के पिलर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा
कुछ दिन पहले ही ब्लैक फंगस से संक्रमित 60 साल के मरीज अनिल कुमार कोरोना से ठीक हुए थे. अनिल कुमार को पिछले कई दिनों से चक्कर आने और बेहोश हों जा रहे थे. अस्पताल में दिखाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जहां जांच करने पर उनमें ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई.
अन्य खबरें
बिहार सवा लाख शिक्षक बहाली: प्रारंभिक और हाईस्कूलों के लिए अलग काउंसलिंग, जानें
झारखंड में थोक शराब बिक्री के लाइसेंस का आवेदन शुल्क 25 लाख, जानें नए नियम
महिला की लव स्टोरी में रोड़ा था पति, बच्चे के मुंडन के बहाने मंदिर लेकर गई और...
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पहुंची SSP ऑफिस, अश्लील गाने को लेकर केस दर्ज