IGIMS के डॉक्टरों ने दिमाग से निकाला टेनिस बॉल जितना बड़ा फंगस, बचाई मरीज की जान

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Jun 2021, 4:07 PM IST
पटना के आईजीआईएमएस के डॉक्टरों ने मरीज के दिमाग तक पहुंच चुके ब्लैक फंगस को तीन घंटे लंबे ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल दिया. बाहर निकाले गए ब्लैक फंगस का आकार टेनिस की बॉल के बराबर था.
नाक से दिमाग तक पहुंच चुके ब्लैक फंगस संक्रमण से मरीज का आंख खराब होने से बच गया. (फाइल फोटो)

पटना : इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) अस्पताल के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज का ऑपरेशन करके टेनिस बॉल के बराबर का फंगस निकाला है. आईजीआईएमएस के डॉक्टरों को ये कामयाबी 3 घंटे चले लंबे ऑपरेशन के बाद मिली. इस ऑपरेशन से डॉक्टरों ने मरीज के दिमाग तक पहुंच चुके ब्लैक फंगस को आगे बढ़ने से रोक दिया. साथ ही मरीज के आंख को भी बचा लिया. ऑपरेशन करने वाली टीम को आईजीआईएमएस के डायरेक्टर डॉक्टर एन.आर विश्वास ने बधाई दी है.

ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज अनिल कुमार के नाक से फंगस सीधा उनके दिमाग के पास दिन प्रतिदिन पहुंच रहा था. जिस वजह से उनकी जान बचाने के लिए ऑपरेशन करना जरूरी था. ऑपरेशन करने का कमान सर्जन डॉक्टर बृजेश के पास था. जिन्होंने अपने टीम के साथ ऑपरेशन किया. मरीज में संक्रमण आंख के पास नहीं पहुंचा था. इस वजह से उनके आंख को बचा लिया गया.

पटना: रूपसपुर ओवर ब्रिज के पिलर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा

कुछ दिन पहले ही ब्लैक फंगस से संक्रमित 60 साल के मरीज अनिल कुमार कोरोना से ठीक हुए थे. अनिल कुमार को पिछले कई दिनों से चक्कर आने और बेहोश हों जा रहे थे. अस्पताल में दिखाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जहां जांच करने पर उनमें ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें