पटना में बाप-बेटी ने मिलकर दस महीने का बच्चा चुराया, जानें वजह
- कोतवाली थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप से बाप-बेटी ने मिलकर एक दस माह के बच्चे की चोरी कर ली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बच्चे को भी बरामद कर लिया है.

पटना. राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बाप-बेटी ने मिलकर एक दस महीने के बच्चे की चोरी कर ली. कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्री को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही उनके पास से बच्चे को भी बरामद कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी युवती ने अपना नाम दिलखुश शर्मा बताया. दिलखुश कॉलेज छात्रा है और लॉ की तैयारी कर रही हैं. वहीं उसके पिता यशपाल शर्मा पेशे से ठेकेदार है. पुलिस आरोपियों से इस मामले की पूछताछ करने में जुटी हुई है.
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान दिलखुश शर्मा ने बताया कि उसकी बहन की पांच साल पहले हुई थी. लेकिन अब तक उसे संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो सकी थी. इस कारण उसने अपनी बहन को संतान देने के लिए यह कदम उठाया. दोनों बाप-बेटी ने मिलकर कोतवाली थाना इलाके के आर ब्लॉक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास से दस महीने के बच्चे की चोरी कर ली. दिलखुश शर्मा इस बच्चे को अपनी बहन को देना चाहती थी.
इस बैंक में खाता है तो 1 अक्टूबर से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं तो फंस जाएगा पैसों का लेनदेन
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक जिस बच्चे की चोरी हुई थी उसका नाम जितेंद्र मलिक है. वह मूल रूप से मधुबनी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बच्चे को बरामद कर लिया है. कोतवाली थानेदार सुनील सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार बाप-बेटी से पूछताछ कर रही है.
अन्य खबरें
गर्मियों में लेना हो पानी का मजा तो जरूर घूमने जाएं आगरा के डॉल्फिन वाटर पार्क
यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 4 अपर पुलिस अधीक्षक और 8 डीआईजी का ट्रांसफर
जयपुर के चिड़ियाघर में घड़ियाल समेत अन्य पशु-पक्षी खींचते हैं लोगों का ध्यान