रूपेश सिंह मर्डर केस: कोर्ट ने मुख्य आरोपी ऋतुराज को 3 दिनों की रिमांड पर भेजा

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Feb 2021, 5:33 PM IST
  • रूपेश सिंह हत्याकांड में पटना सिविल कोर्ट मुख्य आरोपी ऋतुराज के 3 दिनों की रिमांड मंजूर कर दी है, पुलिस 3 दिनों के रिमांड की मंजूरी न्यायालय ने दिया है.12 फरवरी को ऋतुराज की कोर्ट में पेशी करने के बाद पटना पुलिस ने पांच दिनों के लिए उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था.
रूपेश सिंह मर्डर केस: कोर्ट ने मुख्य आरोपी ऋतुराज को 3 दिनों की रिमांड पर भेजा (फाइल फोटो)

पटना: पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित ऋतुराज की पटना पुलिस ने अदालत में रिमांड की मांग की थी. जिसपर पटना सिविल कोर्ट मुख्य आरोपी ऋतुराज के 3 दिनों की रिमांड मंजूर कर दी है, पुलिस 3 दिनों के रिमांड की मंजूरी न्यायालय ने दिया है.12 फरवरी को ऋतुराज की कोर्ट में पेशी करने के बाद पटना पुलिस ने पांच दिनों के लिए उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था. लेकीन पटना सीविल कोर्ट ने सिर्फ 3 दिन की रिमांड मंजूर की है.

बता दें कि 12 जनवरी की शाम जब वो एयरपोर्ट से अपनी ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे. तब बाइक सवार बदमाशों ने रूपेश के ऊपर 6 राउंड गोली मारकर उनके घर के बाहर ही मौत के घाट उतार दिया था. रूपेश पटना एयरपोर्ट इंडिगो स्टेशन मैनेजर के तौर पर तैनात. उनकी हत्‍या के मामले में पटना के ही ऋतुराज को पुलिस ने मुख्‍य आरोपित बनाया है. पुलिस और मीडिया के सामने उसने अपराध कबूल कर लिया है. अब पुलिस उसे 3 दिन के लिए रिमांड पर लेकर हत्‍याकांड (Indigo Airlines Officer Rupesh Murder Case) के बारे हत्या से जुड़ी पुछताछ करेगी. पुलिस की ओर से रिमांड के लिए दिए गए 5 दिन के आवेदन पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई करते हुए 3 दिन का रीमंड मंजूर किया है.

दानापुर रेलवे स्टेशन पर फूड ट्रैक शुरू, मैजिक टी समेत 25 तरह की मिलेगी चाय

पुलिस ने पटना सिविल कोर्ट में 12 फरवरी को दिया था आवेदन

सोमवार को सिविल कोर्ट में रिमांड पर सुनवाई हुई. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उसने रूपेश हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी, जिसके बाद उसे आरोपी बनाया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें