कोरोना मुआवजा भुगतान दावे की जांच में मृतक ने फोन रिसीव कर खुद की बात, हैरान रह गए अधिकारी

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 13th Oct 2021, 8:57 AM IST
  • बिहार में कोरोना से हुई मौत का मुआवजा देने के लिए अधिकारी ने जब फोन किया तो मृतक ने खुद ही जांच अधिकारी से बात की. इससे अधिकारी भी हैरान रह गए. उसके परिजनों द्वारा मौत के बाद आर्थिक मुआवजा का दावा किया गया था और इसके लिए आवेदन भी दिए गए थे. फिलहाल ममाले की जांच बिठाई गई है.
कोरोना मृतक ने फोन रिसीव कर खुद की बात.

पटना. बिहार में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को लेकर एक बार फिर से अनियमितता उजागर हुई है. कोरोना से हुई मौत की लिस्ट में ऐसे लोगों का नाम भी दर्ज है, जो जिंदा है. ताजा मामला पटना का है जहां कोरोना से हुई मौत के बाद उसी शख्स ने अधिकारी से फोन पर बात की. इससे अधिकारी भी हैरान रह गए. दरअसल बिहार में कोरोना संक्रमित मृतकों के मुआवजे की जांच के दौरान जब जांच पदाधिकारी ने फोन लगाया तो मृतक ने खुद फोन रिसीव किया और उनसे बात की. 

मृतक मरीज के नाम पर परिजनों ने विशेष आर्थिक मुआवजा का दावा किया गया था और इसके लिए आवेदन दिए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह मरीज पटना का निवासी है और उसके फोन नंबर पर जब जांच पदाधिकारी ने बात की तो खुद मरीज ने ही फोन रिसीव किया है. मामले को लेकर जांच बिठाई गई है.

बाप पुलिस मुख्यालय में हवलदार, बेटा निकला बाइक चोरों का सरदार, चार गिरफ्तार

राज्य सरकार ने कोरोना से हुई मौत पर परिजनों को मुआवजा दे रही है. इसके लिए जिलावार मृतकों की सूची बनायी गयी और उसे कोविड पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. सभी जिलों से कोरोना संक्रमित मृतकों की सूची, आधार कार्ड, कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट, नाम, पता व फोन नंबर सहित भेजने का निर्देश दिया गया है.

 बता दें कि राज्य में सात जून 2021 के पूर्व कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों को मुआवजा राशि के भुगतान के दावा व कागजात की जांच की जा रही है. मृतकों के परिजनों को चार लाख का भुगतान किया जाएगा. सरकारी आंकड़े के अनुसार बिहार में कोरोना से लगभग 9661 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

घरेलू फ्लाइट्स में अब सभी सीटों की होगी बुकिंग, 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता से भरेंगे उड़ान

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें