पति से झगड़े के बाद घर छोड़कर जा रही महिला के साथ गैंगरेप, पांच गिरफ्तार

Uttam Kumar, Last updated: Tue, 19th Oct 2021, 9:44 AM IST
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ होटल मालिक द्वारा एक सप्ताह तक गैंगरेप करने का  मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ गैंगरेप. प्रतिकात्मक फोटो

पटना. राज्य में महिला उत्पीड़न का मामला रुक नहीं रहा है. सोमवार को पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार महिला पति से झगड़ा होने के बाद घर छोड़कर जा रही थी. इसी क्रम में होटल मालिक ने हमदर्दी दिखाते हुए अपने झांसे में ले लिया. जिसके बाद होटल मालिक ने अपने ऑटो चालक दोस्त के घर ले जाकर एक सप्ताह तक गैंगरेप किया. महिला के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

दरअसल जक्कनपुर थानाप्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार पटना निवासी पीड़ित महिला की शादी खुसरूपुर के एक युवक से हुई थी. पीडिता अपने पति के साथ में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला इलाके में रहती है. पीड़िता का पति निजी कंपनी में नौकरी करता है. शादी के बाद अक्सर कुछ बात को लेकर विवाद होता रहता था. 10अकटूबर को भी पीड़िता की अपने पति से लड़ाई हुई थी. जिसके बाद पीडिता ने गुस्से में घर छोड़ने का निर्णय ले लिया. पीड़िता रहने के लिए अपने चाचा के यहां बख्तियारपुर जा रही थी. इसी क्रम में पटना जंक्शन पहुंची थी.

बिहार में युवाओं को सौगात, अब विधानसभा की लाइब्रेरी में पढ़ने की अनुमति मिलेगी

 पीडिता पटना जंक्शन के पास करबिगहिया साइड में बैठी हुई थी. उसी दौरान गोपाल होटल का मालिक गोपाल ने उसके साथ हमदर्दी जता कर उसका दिल जीत लिया. महिला के रहने के लिए व्यवस्था की भी बात कही. महिला ने हामी भर दिया. होटल मालिक अपने साथी कृष्णा के साथ आया और महिला को अपने ऑटो चालक मित्र के घर  ले गया. होटल मालिक ने ऑटो चालक अजय खत्री के कमरे पर महिला के रहने की व्यवस्था की. महिला का आरोप है कि वहां बंधक बनाकर गोपाल कृष्ण, अजय खत्री और उसके साथी गोलू और अरुण ने उसके साथ एक सप्ताह तक गैंगरेप किया.

महिला ने बंधक बनाने की जानकारी फोन से अपने एक रिश्तेदार को दी थी. महिला ने रिश्तेदार को बताया कि कुछ लोगों ने पश्चिम बंगाल में बंधक बनाकर रखा हुआ है. वो नशा देकर उसके साथ गलत काम कर रहे हैं. महिला के परिजन ने जक्कनपुर थाना में शिकायत दर्ज कारवाई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरु कर दिया. पुलिस ने महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका ठिकाना ढूंढ निकाला. महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की मेडिकल जांच कराई गई है. पीडिता का बयान भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें