बारामूला आतंकी हमले में कश्मीर पुलिस का एक, बिहार के दो CRPF जवान शहीद

Smart News Team, Last updated: Mon, 17th Aug 2020, 4:48 PM IST
  • जम्मू कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में कश्मीर पुलिस के एक जवान समेत बिहार के दो जवान शहीद हो गए हैं. ये जवान सीआरपीएफ के थे.
बारामूला में आतंकी हमला

पटना. जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले में कश्मीर पुलिस के एसपीओ और केन्द्रीय पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गए. शहीद हुए सीआरपीएफ के दोनों जवान बिहार के थे. शहीद जवानों में खुर्शीद खान बिहार के रोहतास और लुवकुश शर्मा जहानाबाद के निवासी थे.

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के बारामूला में यह आतंकी हमला सोमवार सुबह हुआ जिसमें एक जवान हमले के वक्त ही शहीद हो गया जबकि दो जवानों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

लखनऊ: UPPSC खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा देने वाले दो सॉल्वर प्रयागराज से गिरफ्तार

आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है. सैन्य और पुलिस की टुकड़ी चारों ओर आतंकियों की तलाश में दबिश दे रही है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

कोरोना संकट के दौर में भी पाकिस्तान की ओर से सीमा पर नापाक हरकतें जारी हैं. भारतीय जवानों ने इस हमले के बाद सीमा पर मुस्तैदी बढ़ा दी है.

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें