पटना: ट्रैक्टर और ट्रेन के बीच भीषड़ टक्कर, रेलगाड़ी की चार बोगी पटरी से उतरी
- पटना के जहानाबाद रेलवे स्टेशन से उत्तर अवैध क्रासिंग के पास एक ट्रैक्टर से ट्रेन की टक्कर हो गई. ट्रेन और ट्रैक्टर के इस हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रेन में स्वर यात्रयों को मामूली चोट लगी है.

पटना. पटना में रविवार को एक ट्रैक्टर से ट्रेन की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. ट्रैक्टर और ट्रेन की इस टक्कर में रेलगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गई. पटना में हुए इस रेल दुर्घटना में किसी की भी मौत नहीं हुई है. वहीं इस हादसे में ट्रेन में सवार कई यात्रियों को मामूली चोट आई है. जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं ट्रेन को आता देख ट्रैक्टर चालक भाग निकला.
पटना में ट्रेन ट्रैक्टर टक्कर की घटना गया रेलखंड के दानापुर मंडल के जहानाबाद नगर स्टेशन से उत्तर अवैध रेलवे क्रोसिंग के पास हुआ. अवैध क्रोसिंग से ट्रैक्टर रेल की पटरियों को पार कर रहा था. इसी दौरान पटना गया मेमू पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजर रही थी. वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर में ट्रेन को आते नहीं देखा और रेल की पटरियों के बीच ट्रैक्टर ले जा पहुंचा. वहीं अचानक ट्रेन को देख ट्रैक्टर ड्राइवर वहां से भाग गया.
पटना: जहानाबाद रेलवे स्टेशन पास ट्रैक्टर और पटना गया मेमू पैसेंजर ट्रेन हदसा हुआ, देंखे वीडियो #trainaccident pic.twitter.com/yRUdnijlVf
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 12, 2021
पंचायत चुनाव में रंजिश के चलते शादी समारोह में चली गोली, मुखिया की मौत, ASI शहीद
ट्रैक्टर ड्राइवर के भागते ही ट्रेन की टक्कर हुई. ट्रेन और ट्रैक्टर के बीच इतनी जोरदार टक्कर थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस टक्कर में ट्रेन की चार बोगियां भी पटरी से उतर गई. दुर्घटनागस्त ट्रैक्टर में ईंट भरी हुई थी. ट्रेन ट्रैक्टर की टक्कर की सूचना मिलते ही मुख्यालय और दानापुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जिन्होंने हादसे का मुआयना किया.
अन्य खबरें
बहू के स्वागत के लिए पटना पहुंची राबड़ी देवी, सोमवार को पत्नी संग पहुचेंगे तेजस्वी
प्लास्टिक मुक्त बनाने को पटना नगर निगम ने कसी कमर, ग्राहक बन दुकानों पर मारेगी छापा
Patna HC Recruitment: पटना हाईकोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर बंपर वैकेंसी, ये है सैलरी
पटना: तेज रफ्तार से सड़कें होती रहीं 'लाल', एक साल में 579 लोगों की गई जान