जीतन राम मांझी का हम RJD महागठबंधन से अलग, NDA में वापसी के संकेत
- बिहार चुनाव से पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने महागठबंधन से अलग होने का फैसला ले लिया है.

पटना. बिहार चुनाव से पहले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी महागठबंधन से अलग हो गई है. कोर कमिटी की बैठक में आज यह फैसला लिया गया. बैठक के बाद हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.
दानिश रिजवान ने कहा कि महागठबंधन में निरंतर उपेक्षा और समन्वय समिति की गठन करने की बात नहीं मानने जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है. किसी अन्य गठबंधन में जाने के संबंध में अगले दो-तीन दिनों में ही फैसला लिया जाएगा.
पटना: BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष बोले- लोकतंत्र की हत्या
फिलहाल अभी यह तय नहीं किया गया है कि आखिर मांझी किस ओर जाऐंगे. लेकिन जानकार बताते हैं कि मांझी एनडीए में घर वापसी कर सकते हैं.
अन्य खबरें
पटना: BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष बोले- लोकतंत्र की हत्या
पटना ट्रैफिक: गांधी सेतु का पूर्वी लेन 20 अगस्त से बंद, नए पुल से दोतरफा मूवमेंट
पटना में घरेलू सिलेंडर फटा, धमाके में दो लोग हुए जख्मी, हालत गंभीर
चिराग पासवान का तंज- चुनावी रैली में सोशल डिस्टेंसिंग JDU को चलेगा, LJP को नहीं