पटना RPF ने जब्त की आठ करोड़ की सोना चांदी, हिरासत में तस्कर

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Oct 2020, 9:26 PM IST
  • पटना जंक्शन पर आरपीएफ ने कोलकाता से अवैध तरीके से आ रही सोने-चांदी की ज्वैलरी जब्त की है, साथ ही एक तस्कर को हिरासत में लिया है. ज्वैलरी की कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पटना RPF ने जब्त की आठ करोड़ की सोना चांदी, हिरासत में तस्कर

टना. राजधानी पटना जंक्शन से आरपीएफ ने आठ करोड़ रुपये की सोने-चांदी की ज्वेलरी जब्त कर ली है. आरपीएफ की टीम ने एक तस्कर को भी हिरासत में लिया है. विशेष चेकिंग के दौरान सोना-चांदी पकड़ा गया है. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के गेट नंबर चार से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि यह सामान कोलकाता से लाया जा रहा था. अब आयकर विभाग इसकी जांच करेगा.

मिली जानकारी के अनुसार, पटना आरपीएफ विशेष चेकिंग कर रही थी जिस दौरान सोने-चांदी की यह खेप पकड़ी गई. कहा जा रहा है कि इनमें 27 लाख रुपये की चांदी की प्लेट और गिलास को जब्त किया है. चांदी का सभी सामान पार्सल की तरह पैक किया गया था.

विधानसभा चुनाव: यूपी की लड़ाई ने एक ना होने दिए बिहार में दो गठबंधन

सूत्रों के अनुसार, पटना जंक्शन में पकड़े गए साढ़े आठ करोड की सोना तस्करी मामले में कई दुकानों की रसीद पुलिस को मिली है. सभी दुकानों के मालिक से पूछताछ हो सकती है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें