थाने से शराब लदी गाड़ी छूड़वाने के लिए 5 लाख मांगने वाला गिरफ्तार, ऑडियो वायरल

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 11:55 PM IST
  • पटना के कदमकुंआ थाने में पकड़ी गई शराब को छोड़ने के बाद पांच लाख रुपये (वायरल ऑडियो) मांगने वाले दलाल सूरज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरज मिश्रा पर कदमकुंआ चौकी में पुलिस के नाम पर पैसे लेने से संबधित एफआईआर वहां के नए थानेदार विमलेंद्र कुमार (एसएचओ) के बयान पर दर्ज की गई थी.
गिरफ्तार सूरज मिश्रा

पटना. कदमकुंआ थाने में पकड़ी गई शराब को छोड़ने के बाद पांच लाख रुपये (वायरल ऑडियो) मांगने वाले दलाल सूरज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरज को शनिवार की रात कदमकुंआ पुलिस थाना क्षेत्र के राजेंद नगर से पकड़ा गया है. वह आरा का रहने वाला है. सूरज मिश्रा पर कदमकुंआ चौकी में पुलिस के नाम पर पैसे लेने से संबधित एफआईआर वहां के नए थानेदार विमलेंद्र कुमार (एसएचओ) के बयान पर दर्ज की गई थी.

केस दर्ज होने के बात किसी को नहीं बताई गई थी. इसके बाद एसएचओ विमलेंद्र ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उससे लंबी पूछताछ की गई है. वायरल हुए ऑडियो के मामले में भी पुलिस ने सूरज से सवाल पूछे है.

पुलिस अफसरों ने सूरज को गिरफ्तारी प्लानिंग की थी. एक नई पुलिस टीम बनाई गई ताकि उसे पता न चले. अफसर घर के कपड़ों में गए थे. वह बाइक पर बैठा था. पुलिस टीम अचानक से पहुंचकर सूरज को पीछे से पकड़ लिया.  नई टीम इसलिए बनाई गई क्योंकि कई पुलिसवाले सूरज के साथ मिले हो सकते है.

बता दें कि वायरल ऑडियो का मामला 28 दिसंबर का है.  कदमकुंआ के दरोगा राकेश कुमार की टीम ने सुबह तीन बजे राजेंद्र नगर पानी टंकी के पास शराब लदी एक सफारी के साथ भागलपुर के प्रियेश और संजय को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में सूरज मिश्रा इनसे से फोन पर बात करता है. सूरज कहता है कि उसे 5 लाख रुपये देने पर सफारी और दोनों तस्करों को छोड़ दिया जाएगा. रविवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे कि एक व्यक्ति गाड़ी में बैठकर गोली चला रहा है. कहा जा रहा कि फायर करने वाला आदमी सूरज मिश्रा ही है. इस मामले की जांच चल रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें