पटना : आधुनिक बनेगा कन्हौली में बस अड्डा, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Thu, 9th Dec 2021, 10:11 AM IST
  • राजधानी पटना के कन्हौली में प्रस्तावित बस अड्डे का डीपीआर तैयार कराने के लिए नगर विकास विभाग ने नेशनल टेंडर जारी कर दिया है. विभाग इस बस अड्डे को स्टेट ऑफ द आर्ट बनाने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि कन्हौली बस अड्डा यात्रियों के लिहाज से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
प्रतीकात्मक फोटो

पटना. बिहार की राजधानी पटना के कन्हौली में बनने वाले बस अड्डे पर यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. नगर विकास विभाग शासन की तरफ से इस बस स्टैंड का डीपीआर बनाने के लिए नेशनल टेंडर भी जारी कर दिया गया है. नीतीश सरकार इस बस अड्डे को स्टेट ऑफ द आर्ट बनाने की तैयारी कर रही है. सूबे का नगर विकास विभाग इसके आधुनिकीकरण के लिए योजना भी बना चुका है. बताया जा रहा है कि कन्हौली बस अड्डा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. 

राजधानी पटना में प्रस्तावित 3 बस अड्डो में से एक कन्हौली बस अड्डे का डीपीआर तैयार कराने के लिए बिहार नगर विकास विभाग ने नेशनल टेंडर जारी किया है. टेंडर आवंगटन प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्तर की बहुप्रचलित मल्टीनेशनल कंपनियों को बुलाने के लिए नेशनल टेंडर निकाली गई है. ताकि इस योजना में माडर्न कंपनियों की भागीदारी हो. जिस भी कंपनी को टेंडर आवंगटित हो जाएगा वह कंपनी कन्हौली बस अड्डे के लिए चयनित स्थल का सर्वेक्षण करके उसका पूरा खांका और बनकर तैयार होने में लगने वाले कुल लागत का विवरण रिपोर्ट के तौर पर सरकार के सामने रखेगी. साथ ही सरकार को वह कंपनी बस स्टैंड के लिए चयनित क्षेत्र का आकलन करके और उसके कनेक्टिविटी का स्ट्रक्चर यानी संरचना के बारे में भी सुझाव देगी.

बिहार के हर खेत तक पहुंचाएंगे पानी, सिचांई व्यवस्था बेहतर करने पर जोर- CM नीतीश

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले महिने करीब 17 नवंबर को कन्हौली में प्रस्तावित बस अड्डे वाले जगह का निरीक्षण कर फाइनल मुहर लगाई थी. जिसके बाद से राज्य सरकार की मशीनरी इस बस अड्डे के निर्माण के लिए पहल तेज कर दी थी. अब जल्द ही नगर विकास विभाग अपनी तरफ से तैयारी कर इसे अमलीजामा पहनाने का काम करेगी. बता दें कि उस दौरे के वक्त पटना म्युजियम, बिहार म्युजियम का जायजा लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार कन्हौली के आलावा फुलवारीशरीफ के मुरादपुर, बिहटा के नेउरा में प्रस्तावित बस अड्डे का निरीक्षण किया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें