ऑपरेशन शराबबंदी: पटना के होटल में शराब पार्टी, पुलिस रेड में 14 गिरफ्तार

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 20th Nov 2021, 11:01 AM IST
  • बिहार के पटना में एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर शराब पीते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया. ये सभी लोग भागलपुर से आए हुए थे और होटल में रूककर शराब पार्टी कर रहे थे. अब पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी कर मामले की जांच कर रही है कि किसने शराब का सेवन किया था या नहीं.
पटना के होटल में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने मारा छापा 8 लोग गिरफ्तार

पटना. बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त निर्देश के बाद बिहार का पुलिस बल एक्शन मोड में है. पटना में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी छारेमारी करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया. आशियाना इलाके में होटल में चल रही शराब पार्टी में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलते ही होटल में हंडकंप मच गया.

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से मौतें होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने लगातार बैठक कर निर्देश दिए कि शराबबंदी के बाद अब कोई भी शराब के साथ पाया जाए तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसमें सरकारी कर्मचारियों का भी सीएम नीतीश कुमार ने जिक्र किया. साथ ही सख्त निर्देश दिए कि जिस थाने में शराब बरामद होती है, उस थाने के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

पूर्व विधायक और IAS पर रेप का आरोप, RJD विधायक तेज प्रताप से मिलने पहुंची पीड़िता

भागलपुर से आकर कर रहे थे पार्टी

पुलिस के अनुसार, सूचना के आधार पर शहर के पॉश इलाके में होटल अमन में शराब पार्टी की सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. जिसमें शराब के साथ 8 लोग हिरासत में लिए गए हैं. सभी भागलपुर से आकर पटना में पार्टी कर रहे थे. इनके पास से शराब की कई बोतलें भी बरामद हुई हैं.

एक किंग कोबरा ने दूसरे कोबरा को निगला, फॉरेस्ट ऑफिसर की यह तस्वीर जमकर हुई वायरल, आप भी देखें

जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

पुलिस को शराब के साथ 8 लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना स्थल पर मौके पर सचिवालय की महिला एएसपी भी पहुंच गई. अब इन लोगों की जांच की जा रही है किसने शराब का सेवन किया और किसने नहीं. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें