पुल पर पोस्टर लगाकर रखी मांग, लिखा- बड़े दुख के साथ निवेदन करना पड़ रहा है कि…
- पटना के मंदिरी मोहल्ले के पास नाले के ऊपर टूटे हुए पुल के लिए स्थानीय लोगों ने चन्दा जुटाकर उस पुल को बनवा डाला और उसपर एक शोक संदेश टांग दिया. जिसमे लिखा हुआ है कि इस पुल से स्थानीय विधायक और सांसद का आना जाना मना है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना के मंदिरी मोहल्ले के पास एक नाला है. जिसकी दोनों तरफ की बाउंडरी टूटी हुई थी. जिसके कारण वहां पर रोज दुर्घनाएं होती रहती थी. वहीं उस पुल को बनवाने के लिए स्थानीय लोगों ने वहां के विधायक और सांसद से मदद मांगी. साथ ही वहां के अधिकारियों से भी उस पुल को बनाने के लिए मांग की थी, लेकिन किसी ने उनकी एक भी न सुनी. जिमके बाद स्थानीय लोगो ने खुद ही उस पुल को बना डाला.
दरअसल उस पुल के दोनों तरफ की बाउंड्री टूटे होने के कारण आए दिन दुर्घनाएं होती रहती थी. यहां तक की उन उन दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं उस पुल की मरम्मत के लिए स्थानीय लोगों ने विधायक से लेकर सांसद और अधिकारियों तक से गुहार लगाई थी. जिकसे बाद कही से कोई सुनवाई नहीं होने पर लोगों ने खुद ही इस पुल को चंदा लगाकर बनवा डाला. साथ ही उस पुल पर एक बोर्ड भी लगवाया है. जिसपर लिखा हुआ है कि इस पुल पर से विधायक और सांसद का आना जाना मना है.
बिहार पुलिस में ट्रांसजेंडर होंगे शामिल, सिपाही और दरोगा पद पर सीधी नियुक्ति
हजरों मिन्नतों और अर्जियों के बाद जब किसी ने टूटे हुए पुल को नही बनाया तो स्थानिय लोगों ने खुद ही पहले चन्दा इक्कठा किया और उस नाले के पुल को बनवा डाला. साथ ही उस पुल एक शोक संदेश का बोर्ड भी लगाया जिसपर लिखा हुआ है कि "बड़े दुख के साथ निवेदन करना पड़ रहा है कि स्थानीय विधायक और सांसद का इस पुल से गुजरना मना है."
Whatsapp से ऑर्डर होती थी शराब, तस्कर घरोंं तक करते थे डिलीवरी, 3 अरेस्ट
अन्य खबरें
बिहार की अदालतों में 11.91 लाख लंबित मुकदमे, पटना सबसे ऊपर, तीसरे पर मुजफ्फरपुर
पटना के गुलाबी घाट में पूर्व वार्ड पार्षद बिकाऊ की गोली मारकर हत्या
CM नीतीश कुमार ने पटना में किया आर ब्लॉक अटल बिहारी रोड का उद्घाटन, देखें फोटो
पटना के इन तीन अस्पतालों को मिलीं बिहार आई कोवैक्सीन की आधी से ज्यादा डोज