पटना में दोबारा लॉकडाउन, सब्जी खरीदने लोग निकले तो ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग

Smart News Team, Last updated: Fri, 10th Jul 2020, 6:50 PM IST
  • पटना में फिर लगे लॉकडाउन में लोग जब घर से बाहर सब्जी खरीदने निकले तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भूल ही गए।
पटना में लॉकडाउन के बावजूद उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

पटना. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक 7 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। आज यानी शुक्रवार से लॉकडाउन की शुरुआत हुई लेकिन कई इलाकों में पटनावासी सतर्कता बरतते नजर नहीं आए। शुक्रवार को शाम के समय सब्जी व जरूरी सामान लेने बाहर निकले लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए और ना ही मेस्क मास्क का इस्तेमाल।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शहर की ये हालात राजधानी प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन गई। इसी को देखते हुए पटना में 7 दिनों का लॉकडाउन फिर से लगाने का फैसला किया। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई बाकी हर तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी गई।

पटना पुलिस में हड़कंप, राजधानी के एक और डीएसपी को हुआ कोरोना

फोटो

राजधानी में लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों पर ताला रहेगा सिर्फ आवश्यक ड्यूटी वाले दफ्तर ही खुलेंगे। हालांकि, इस लॉकडाउन का असर ट्रांस्पोर्ट पर नहीं होगा। शहर की सड़कों पर वर्तमान की तरह ही गाड़ियां चलेंगी, ट्रेनें आएंगी और फ्लाइट का आवागमन होगा।

फोटो
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें