पटना में दोबारा लॉकडाउन, सब्जी खरीदने लोग निकले तो ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग
- पटना में फिर लगे लॉकडाउन में लोग जब घर से बाहर सब्जी खरीदने निकले तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भूल ही गए।

पटना. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक 7 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। आज यानी शुक्रवार से लॉकडाउन की शुरुआत हुई लेकिन कई इलाकों में पटनावासी सतर्कता बरतते नजर नहीं आए। शुक्रवार को शाम के समय सब्जी व जरूरी सामान लेने बाहर निकले लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए और ना ही मेस्क मास्क का इस्तेमाल।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शहर की ये हालात राजधानी प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन गई। इसी को देखते हुए पटना में 7 दिनों का लॉकडाउन फिर से लगाने का फैसला किया। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई बाकी हर तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी गई।
पटना पुलिस में हड़कंप, राजधानी के एक और डीएसपी को हुआ कोरोना

राजधानी में लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों पर ताला रहेगा सिर्फ आवश्यक ड्यूटी वाले दफ्तर ही खुलेंगे। हालांकि, इस लॉकडाउन का असर ट्रांस्पोर्ट पर नहीं होगा। शहर की सड़कों पर वर्तमान की तरह ही गाड़ियां चलेंगी, ट्रेनें आएंगी और फ्लाइट का आवागमन होगा।

अन्य खबरें
पटना पुलिस में हड़कंप, राजधानी के एक और डीएसपी को हुआ कोरोना
तेजस्वी को मिला चिराग का साथ, RJD के बाद LJP भी कोरोना काल में नहीं चाहती चुनाव
पटना के नर्सिंग होम में घिनौना कारनामा, नवजात को बेच बोला- मृत था सो फेंक दिया
पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ पटना में भटकता रहा कोरोना मरीज, किसी ने एडमिट नहीं किया..