पटना: खूनी हुई फर्जी प्रॉपर्टी डील, दामाद ने बीवी संग मिलकर ससुर की कराई हत्या

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 7:07 PM IST
  • पटना में रिटायर बैंक कर्मचारी की हत्या में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. ससुर ने जमीन की रजिस्ट्री बेटे के नाम कराने का दवाब डाला तो दामाद ने अपने भाई और दूसरी पत्नी के साथ मिलकर हत्या करवा दी. पुलिस ने शूटर समेत 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.
बैंककर्मी हत्याकांड के बारे में जानकारी देते एसपी रूरल केके मिश्र और पकड़े गये आरोपी.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में दामाद ने अपने ससुर के साथ फिल्मी कहानी की तरह प्रॉपर्टी के फ्रॉड की साजिश रची लेकिन जब कुछ हासिल नहीं हो पाया तो अपनी दूसरी पत्नी के संग मिलकर उन्हें मौत के घाट उतार डाला. आरोपी ने पहले ससुर को फर्जी जमीन दिखाकर पैसा लूटा, लेकिन जब ससुर ने अपने बेटे के नाम जमीन करने की बात कही तो शूटर के जरिए गोली मरवाकर हत्या करवा दी. 

गौरतलब है कि पटना के फतुहा में 5 जून को रिटायर बैंक कर्मचारी हत्याकांड में जब पुलिस ने आरोपियों का नाम बताया तो सब दंग रह गए. दामाद ने ही पत्नी के साथ मिलकर ससुर की हत्या की साजिश रची और शूटर से मर्डर करवाया. 

संजय जायसवाल का तेजस्वी पर तंज- BPSC रिजल्ट देख नौवीं पास नेता जी के पेट में दर्द

वारदात के दिन रिटायर बैंककर्मी शैलेन्द्र कुमार कार में अपने ड्राइवर के साथ नालंदा से पटना जा रहे थे. फतुआ थाना क्षेत्र के भिखुआ गांव के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया था. 

पुलिस ने आऱोपी दामाद पवन कुमार रामकृष्णानगर के किराए के घर से उनको अरेस्ट किया. पूछताछ में पवन ने बताया कि फर्जी जमीन दिखाकर ससुर से 50 लाख रुपए लिए थे. वे जमीन की रजिस्ट्री अपने बेटे के नाम कराने का दवाब डाल रहे थे.

जितिन प्रसाद के कांग्रेस से बीजेपी में जाने के बाद सचिन पायलट ने ये ट्वीट किया

पुलिस ने इस हत्याकांड में शूटर और दामाद समेत चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. आरोपियों के पास से एक पिस्टल, 1 कारतूस, बाइक, स्कूटी और 3 मोबाइल बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान दामाद पवन कुमार समेत उसकी दूसरी पत्नी निभा कुमारी, आरोपी का भाई टिंकू कुमार और शूटर अमर कुमार के रूप में हुई.

फतुहा मर्डर केस का खोसला का घोसला कनेक्शन

2006 में रिलीज हुई हिट फिल्म खोसला का घोसला में लंबे समय से खाली पड़ी एक सरकारी जमीन को दिखाकर बोमन ईरानी से सौदा किया जाता है और पैसा ठग लिया जाता है. ठीक उसी तरह आरोपी दामाद ने एक फर्जी प्लॉट दिखाकर ससुर से उसे खरीदने के नाम पर 50 लाख ऐंठ लिए और जब ससुर ने अपने बेटे के नाम जमीन करने का दबाव बढ़ाया तो दूसरी बीवी के साथ मिलकर कॉन्ट्रैक्ट किलर से ससुर को मरवा दिया. असल फिल्म में बोमन ईरानी से ठगा हुआ पैसा अनुपम खेर उसे फिरौती में देकर अपनी ही जमीन ईरानी के कब्जे से फ्री कराता है.

जिसके बाद दामाद पवन कुमार ने अपने भाई टिंकू और दूसरी पत्नी निभा कुमारी के साथ ससुर की हत्या की साजिश रची. इसके लिए कंकड़बाग के शूटर अमर सिंह से 1 लाख में बात त हुई और 40 हजार रुपए एडवांस भी दिया. बाकी रकम देने के दौरान पुलिस ने शूटर को भी अरेस्ट कर लिया है.

बिहार-UP से दिल्ली-मुंबई के लिए बुधवार से ये 14 ट्रेनें शुरू, पढ़ें लिस्ट-टाइम टेबल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें