पटना में खूनी बना खेल-खेल में हुआ झगड़ा, BSC छात्र की सिर में गोली मारकर हत्या
- बिहार की राजधानी पटना में एक बीएससी छात्र को हमलावरों ने घेरा और गोलियों से भूनकर सरेआम हत्या कर दी. हत्या का शक हाल ही में क्रिकेट मैच के दौरान हुए युवक के झगड़े में शामिल लोगों पर किया जा रहा है.

पटना. पटना में कुछ हमलावरों ने एक युवक को घेरकर गोली मार दी. हमलावरों ने युवक के सिर में गोली मारी जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. युवक की हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फाॅर्स के साथ पहुंची. जिन्होंने वारदात की जांच शुरू कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार युवक की हत्या का मामला पटना के बापू नगर उत्तरी मंदीरी बुद्धा कॉलोनी का है. मृतक की पहचान कॉलोनी निवासी 22 साल के विवेक कुमार के रूप में हुई है.वह मूलरूप से अरवल जिले के खड़ासीन थाना क्षेत्र के शहर तेलपा थाना का रहनेवाला था और घर की इकलौती संतान था. पटना के बापूनगर में किराए के मकान में रहकर पढ़ता था, बताया गया है की तीन दिन पूर्व क्रिकेट खेलने के दौरान गांधी मैदान में उसका कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था.

बिहार में पुलिस वालों का बार बालाओं संग अश्लील डांस, वर्दी की इज्जत तार-तार
क्रिकेट मैच में विवाद के बाद दोनों तरफ से काफी कहासुनी हुई थी. परिजनों ने एक युवक आदर्श और उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस का भी शुरुआती जांच में यही मानना है कि युवक का जिनके साथ झगड़ा हुआ ये काम उन्हीं लोगो का हो सकता है. इसके साथ ही पुलिस युवक की हत्या की जांच अन्य पहलुओं के साथ भी कर रही है. साथ ही पुलिस कॉलोनी के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर मामले की जांच में लगी हुई. इसके साथ ही पुलिस वारदात के आसपास लगे हुए सीसीटीवी की जांच भी करेगी.
अन्य खबरें
इलाज के दौरान पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की मौत, अपराधियों ने मारी थी गोली
रोक के बावजूद पटना में कलश-पूजा सामग्री गंगा में प्रवाहित, देखता रह गया प्रशासन!
मुजफ्फरपुर: पुलिस लाइन सरकारी क्वार्टर में महिला सिपाही ने लगाई आग, पटना रेफर