पटना: आपसी विवाद में पड़ोसी ने मैनेजर को मारी गोली, घायल PMCH में भर्ती
- पटना के बुद्धा कॉलोनी में छज्जा निकालने के विवाद में पड़ोसी ने मैनेजर गोली मार दी. मैनेजर को दाहिने हाथ की कलाई के पास गोली लगी. घायल मैनेजर का PMCH में ऑपरेशन के दौरान गोली निकाली गई.

पटना. सोमवार को पटना के बुद्धा कॉलोनी में सनसनी फैलाने देने वाली घटना हुई. भूमि पर कब्जे और निर्माणाधीन मकान का छज्जा निकालने को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी रूप ले लिया. विवाद में मैनेजर को दाहिने हाथ की कलाई के पास गोली लगी. घायल मैनेजर का PMCH में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार भूमि पर कब्जे और निर्माणाधीन मकान का छज्जा निकालने को लेकर पटना के थाना क्षेत्र के चकारम में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की.
पटना: LJP अध्यक्ष चिराग पासवान को हम प्रवक्ता दानिश रिजवान का पत्र, पूछे कई सवाल
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने गोली भी चलाई. गुरुग्राम के एक कंपनी में काम करने वाले सीनियर मैनेजर संजीत कुमार को गोली दाहिने हाथ की कलाई में लगी. संजीत कुमार का इलाज पीएमसीएच में हो रहा है. जानकारी के अनुसार संजीत कुमार का ऑपरेशन हुआ, जिसमें उनके हाथ से गोली निकाली गई. वहीं, पुलिस की हमलावरों की तलाश में जुटी है
इस मामले को लेकर बुद्धा कॉलोनी के थाना प्रभारी रविशंकर सिंह मुताबिक भूमि पर कब्जे और छज्जा निकालने के कारण दोनों पक्ष में यह विवाद हुआ. विवाद में बताया जा रहा है कि हमलावरों ने सीनियर मैनेजर के हाथ में गोली मार दी.
थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने बतााया कि आवेदन मिलने पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Bihar STET: परीक्षा कल से शुरू, कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार केंद्र पर प्रवेश
पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि जख्मी मैनेजर बुद्धा कॉलोनी के चकारम में वर्ष 1975 में मकान खरीदा था. मकान काफी पुराना हो गया था, जिस कारण संजीत कुमार ने मकान तुड़वाकर नया निर्माण करा रहे थे. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने काम में अड़ंगा डालने लगा. इसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने अपने पंद्रह साथियों के साथ संजीत कुमार के घर में घुसकर कर मारपीट औऱ तोड़फोड़ की. इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से संजीत कुमार घायल हो गए.
अन्य खबरें
पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की कई परियोजनाओं को हरी झंडी, बनेगा हैप्पी स्ट्रीट
पटना: LJP अध्यक्ष चिराग पासवान को हम प्रवक्ता दानिश रिजवान का पत्र, पूछे कई सवाल
बिहार के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता वैद्यनाथ साहनी के घर लाखों की चोरी
बिहार चुनाव: चिराग पासवान की LJP ने 143 सीट बोलकर बढ़ाया नीतीश के JDU पर दबाव