पटना मेट्रो रेल: अतिक्रमण हटाने के दौरान लाठीचार्ज में एक की मौत, भीड़ का हंगामा

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Wed, 6th Oct 2021, 9:16 PM IST
  • पटना के मलाही पकड़ी इलाके में मंगलवार को मेट्रो रेल निर्माण प्रोजेक्ट के निकट बसे अतिक्रमण को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया गया. लाठीचार्ज में घायल एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से नाराज परिजनो ने मृतक का शव बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया. साथ हीं 10 लाख रुपए व सरकारी नौकरी की मांग की.
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट (फाइल फोटो)

पटना. बिहार की राजधानी पटना के कंकडबाग थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी इलाके में मंगलवार को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निकट अतिक्रमण हटाने के लिए लाठीचार्ज किया गया.  इस लाठीचार्च में घायल मजदूर राजेश ठाकुर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना से नाराज परिजनो व स्थानीय लोगों ने मृतक राजेश का शव बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. साथ हीं नाराज परिजनों ने प्रशासन से 10 लाख रुपए व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मुआवजा के रूप में देने की मांग की. इस प्रदर्शन में कटिहार जिले के भाकपा (मा-ले) बलरामपुर विधायक महबूब आलम भी मौजूद रहे. 

सड़क पर मृतक राजेश का शव लेकर बैठे लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन व थोड़ी देर बाद पथराव भी करने लगे. इस पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में प्रदर्शनस्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई और प्रदर्शनकारियों को रोका गया. मृतक राजेश के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों पर हत्या का FIR दर्ज करने और संबन्धित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगो के लिए बिना वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराए इन्हें उजाड़ने पर तुरन्त रोक लगाने की मांग की. साथ ही सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

शर्मनाक! इंजीनियरिंग स्टूडेंट को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर बॉयफ्रेंड ने किया रेप

मेट्रो निर्माण के लिए ये झुग्गी-झोपड़ियों को हटायी जा रही हैं. इससे हजारों शहरी गरीब नाराज हैं.  वह जमकर हंगामा कर रहे हैं.  परिजनो की मांग के साथ-साथ लोगों ने पूर्व के आंदोलन में मलाही पकड़ी के गरीबों को बसाने के लिए पाटलिपुत्र खेल परिसर के उत्तर में पटना डीएम द्वारा चयनित स्थल पर गरीबों को बसाने की बनी सहमति को लागू करने की भी मांग की. 

मलाही पकड़ी इलाके से झुग्गी झोपड़ियों को हटाने के लिए पुलिस ने मंगलवार को लाठीचार्ज किया था. बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज के दौरान पुलिस द्वारा की गई पिटाई में राजेश घायल हो गया थे और इलाज के दौरान उन्होंनें दम तोड़ दिया. प्रशासन ने राजेश के मौत की वजह पिटाई मानने से इनकार कर दिया है. प्रशासन की तरफ से बताया गया कि सभी घायलों की हालत ठीक है. उनमें से किसी की मौत नहीं हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें