सावधान: ऑटो चालक बनकर पटना में लोगों को लूट रहे क्रिमिनल
- पटना वाले सावधान हो जाएं क्योंकि अब अपराधियों ने ऑटो चालक के भेष में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

पटना. कोरोना लॉकडाउन के अनलॉक 1 में ढील मिलते ही राजधानी में अपराध के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन खुलते ही लोगों की आवाजाही के बीच खुलेआम हो रहे क्राइम ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच पुलिस ने ऑटो चालक बनकर लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में तीनों लुटेरों ने मीठापुर बस स्टैंड के पास ऑटो चालक बनकर लूटपाट की थी। बड़े ही शातिर तरीके से इन आरोपियों ने लूटपाट को अंजाम दिया था। हालांकि, जल्द ही तीनों लुटेरे जक्कनपुर थाने की पुलिस की पकड़ में आ गए।
बता दें कि शुक्रवार को राजधानी के मीठापुर इलाके से एक और मामला सामने आया है जहां चार बदमाशों की प्याज कारोबारी से 15 लाख लूटने की साजिश थी। हालांकि, उनके अरमानों पर पानी फेरते हुए पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल केस दर्ज पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
अन्य खबरें
पटना में सुपर एक्टिव हुए क्रिमिनल, 15 लाख लूटने को घात लगाए बैठे थे शातिर मगर…
पटना बारिश कहीं बन न जाए आफत? नीतीश के बाद अब तेजस्वी भी सड़कों पर उतरे
पटना में बारिश देख CM नीतीश ने संभाला मोर्चा, सड़क पर उतर जलजमाव का लिया जायजा
फर्जी आईडी पर पटना एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे बेगूसराय के 6 लोग गिरफ्तार