आतंक: पटना की ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 15 से 20 लाख की लूट, ग्राहकों को भी लूटा
- राजधानी पटना में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

पटना. कोरोना अनलॉक 2 शुरू होने के बाद जितनी ढील लोगों को मिल रही है उतना ही अपराध भी बढ़ने लगा है। सोमवार शाम को राजधानी पटना के पत्रकारनगर थाना इलाके में बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान में 15-20 लाख रुपये की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान दो ग्राहक महिलाएं भी दुकान में थी जिनसे भी लूटपाट की गई। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं व्यापारियों ने लूट का विरोध जताया है। लूट के विरोध में मंगलबार को मारूफ गंज और मंसूर गंज मंडी बंद रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला पत्रकारनगर थान्तर्गत मुन्ना चक इलाके का है। सोमवार शाम लुटेरों ने ज्वेलरी गार्डन नामक सर्राफ दुकान पर धावा बोला और गहने-जेवरात लूटकर ले गए। उस समय दुकान में गहने लेने आईं महिलाओं को भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा और उनके गहने भी लूटकर ले गए।
पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन कॉल गर्ल समेत दलाल गिरफ्तार
दिनदहाड़े लूटपाट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में एसएसपी पटना भी घटनास्थल पहुंच गए। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में खौफ का माहौल बन गया है। एसएसपी पटना ने दुकानदार से आरोपियों के बारे में पूछताछ की है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में लगी है और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
फिल्मी अंदाज में ऑटो में लूटपाट, पुलिस को ऐसे चकमा देकर हो जाते फरार, 2 गिरफ्तार
अन्य खबरें
फिल्मी अंदाज में ऑटो में लूटपाट, पुलिस को ऐसे चकमा देकर हो जाते फरार, 2 गिरफ्तार
पटना: पैसे-पैसे को मोहताज विधवा दिव्यांग शिक्षिका ने की नदी में कूदकर खुदकुशी
पटना में कोरोना विस्फोट, 55 नए पॉजिटिव केस, शाम तक बढ़ सकता है आंकड़ा
सावन का पहला सोमवार: प्रशासन के आदेश के बावजूद पटना की मंदिरों में पूजा-जलाभिषेक