पटना: कुरियर कंपनी के ऑफिस में दिनदहाड़े हुई लूट, 12 लाख लेकर पैदल भागे अपराधी

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 11:38 AM IST
  • पटना में आलमगंजा थाना क्षेत्र की आदिवासी कॉलोनी स्थित कुरियर कंपनी के ऑफिस में चार बदमाशों ने हथियार के दम पर 12 लाख रुपये लूट लिए. जिसके बाद सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी के डीबीआर को भी अपने साथ लेकर पैदल ही वहाँ से भाग निकले.
मास्क पहने बदमाशों ने हथियार के दम पर कुरियर कंपनी ऑफिस से लूटे 12 लाख (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना. पटना सिटी में मास्क लगाए बदमाशों ने महज नौ मिनट में हथियार के दम पर कुरियर कंपनी के ऑफिस से 12 लाख रुपये लूट लिए. यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र की आदिवासी कॉलोनी स्थित एक्सप्रेस बीस नाम की कुरियर कंपनी की है. जहां सोमवार दोपहर पौने 12 बजे चार बदमाशों ने कुरियर कंपनी के ऑफिस में घुस कर कर्मियों को किचन में बंद कर दिया और 12 लाख रुपये लूट लिए. जिसके बाद सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी के डीबीआर को भी साथ लेकर पैदल ही वहाँ से भाग निकले.

पटना के सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कंपनी के किसी अधिकारी ने लूट की घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी. मीडिया में खबरें चलने से पुलिस को सूचना मिली. जिसके बाद आलमगंज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान कंपनी के कर्मी और मैनेजर हर बार अपना बयान बदलते रहे. उन्होंने पहले 6 लाख रुपये की लूट होने की बात कही. फिर दो से तीन बार रुपये को लेकर अपना बयान बदला.

बिहार से दिल्ली-UP जाने वाली ट्रेनों पर बाढ़ का असर, कई रूटों में बदलाव

कुरियर कंपनी के ब्रांच इंचार्ज आकाश कुमार ने बताया कि घटना के वक्त उसके अलावा दो अन्य कर्मी विकास और सोनू ऑफिस में मौजूद थे. सोमवार दोपहर पौने 12 बजे के करीब ऑफिस में पहले दो युवक घुसे और विकास से कहा कि रवि का पार्सल आया है, उसे निकालो. उनके पीछे ऑफिस में दो अन्य बदमाश भी घुस आए और सभी ने रिवाल्वर निकालकर तीनों कर्मियों पर तान दी. जिसके बाद कैश बॉक्स की चाभी छीनकर तीनों को किचन में बंद कर दिया और पैसे लेकर पैदल भाग निकले.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें