पटना MP रवि शंकर प्रसाद का ऐलान- बिहार में जल्द बनेगा टेक्सटाइल पार्क
- रविशंकर प्रसाद ने कृषि कानूनों के पक्ष में कहा कि विपक्ष इसमें कोई एक कमी हो तो बताए. कांग्रेस ने 2007 में कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग की शुरुआत की थी. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग करा रहे हैं.

पटना: बिहार में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना जल्द ही की जाएगी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी दी. इस पार्क के निर्माण के लिए केंद्र सरकार अपनी तरफ से प्रयास करेगी. केन्द्रीय मंत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल से भी हर मुमकिन कोशिश करने के लिए कहा है. प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय बजट के अनुसार देश में नए टेक्सटाइल पार्क के निर्माण का प्रावधान किया गया है. प्रसाद ने रविवार को रवींद्र भवन में पार्टी की ओर से केंद्रीय-बजट पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि केवल देश के सभी गांवों ही नहीं बिहार के सभी गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा.
इसकी शुरुआत हो चुकी है। बिहार के सभी जिलों सहित देश के 602 जिलों में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने, देश के 102 जिलों में पोषण की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है. रविशंकर प्रसाद ने कृषि कानूनों के पक्ष में कहा कि विपक्ष इसमें कोई एक कमी हो तो बताए. कांग्रेस ने 2007 में कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग की शुरुआत की थी. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग करा रहे हैं. कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में इसका वायदा किया, आज इस पर राजनीति की जा रही है. जबकि कानून में स्पष्ट है कि किसानों की जमीन को बंधक नहीं रखा जाएगा और न ही उसकी बिक्री की जाएगी.
पटना: अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े ठेकेदार से लूटी 8 लाख की चेन, CCTV में वारदात कैद
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ध्यान देने योग्य है कि केंद्र ने कोरोना काल में 27 लाख करोड़ का पैकेज भी जारी किया था और अब 34 लाख करोड़ का बजट भी पेश किया है. ये आर्थिक व्यवस्था कैसे हुई यह भी जानना चाहिए. भारत मोबाइल निर्माण में जल्द ही दुनिया का नंबर एक देश बनेगा. प्रसाद ने आगे कहा कि अगले पांच साल में आत्म निर्भर बिहार बनाएंगे. उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीकी सहित अन्य बिंदुओं पर देश व बिहार में विकास के लिए नए केंद्रीय बजट में किए गए प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की.
अन्य खबरें
उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, बिहार में अलर्ट जारी, अधिकारियों को दिए गए निर्देश
बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में बोले CM नीतीश- मिलजुल कर बिहार का विकास करें
अच्छी खबर! बिहार में अब हर मरीज के लिए फ्री होगी 102 एम्बुलेंस सेवा
पटना: अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े ठेकेदार से लूटी 8 लाख की चेन, CCTV में वारदात कैद