सावधानः पटना में नौ हजार मैनहोल जानलेवा, नगर निगम ने निजी एजेंसी से कराया सर्वे
- पटना में नौ हजार मैनहोल जानलेवा है.इसमें साढ़े चार हजार मैनहोल के ढक्कन ही नहीं हैं तो साढे हजार के ढक्कन टूटे हैं.यह खुलासा पटना नगर निगम के सर्वे में हुआ है. पुरी तरह से खुले और टूटे हुए मैनहोल के कारण निगम क्षेत्र में 9 हजार ऐसे प्वाइंटर बन गए हैं, जहां बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है.

पटना. पटना में नौ हजार मैनहोल जानलेवा है.इसमें साढ़े चार हजार मैनहोल के ढक्कन ही नहीं हैं तो साढे हजार के ढक्कन टूटे हैं.यह खुलासा पटना नगर निगम के सर्वे में हुआ है. नगर निगम ने सभी 75 वार्डों की सड़कों पर बने मैनहोल की स्थिति पर निजी एजेंसी से एक सर्वे कराया है. इसकी सच्चाई चौंकाने वाली है.निगम के सभी 75 वार्डों में कुल 77 हजार 490 मैनहोल और कैचपीठ हैं. सर्वें के अनुसार नगर निगम के अधीन सड़को और गलियों में 46 हजार मैनहोल ठीक हैं . 22 हजार मध्यम स्थिति में है. 4500 मैनहोल के ढक्कन टूटे है. 4500 मैनहोल पुरी तरह से खराब हैं.
वार्ड 47 के पार्षद सतीश गुप्ता ने बताया कि उनके वार्ड में 50 मैनहोल खुले है जो मौत को दावत दे रहा हैं. दस बार से अघिक बांकीपुर अंचल के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख चूके है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले को निगम बोर्ड की बैठक में भी उठाया और नगर आयूक्त से इसकी शिकायत की है. वार्ड 47 के महावीर नगर रोड में खुले मैनहोल में 26 फऱवरी को एक महिला के गिरने से उसका सिर फूट गया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आसपास के लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई .वहीं बाजार समिति मुख्य सड़क के चौराहे पर 26 फऱवरी को एक बाइक का चक्का खुले मैनहोल में चला गया. इससे बाइक सवार गिर गया. उसे चोटें आई.
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप, पटना में FIR
पीडब्ल्यूडी की सड़क पर भी ऐसे ही हालत
इनमें से उन सड़कों पर बने मैनहोल शामिल नहीं है, जो पथ निर्माण के अधीन है. बेली रोड, गोला रोड और अशोक पथ पर बने मैलहोल की मरम्मत पथ निर्माण करता है. पीरबहोर थाने के सामने कई मैनहोल के ढक्कन नहीं है. पीडब्ल्यूडी के अधीन अन्य कई सड़कों पर भी ढक्कन नहीं है.
आए दिन शहर के विभिन्न भागों में बाइक सवार खुले मैनहोल में गिर कर घायल हो रहे हैं. इसके बावजुद नगर निगम और संबंधित प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आंखें बंद किए हुए हैं. पूरी तरह से खुले और टूटे हुए मैनहोल के कारण निगम क्षेत्र में 9 हजार ऐसे प्वाइंटर बन गए हैं, जहां बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है.
अन्य खबरें
शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
जल्दबाजी में ना हो जाए फ्रॉड के शिकार, ऐसे करें असली और नकली प्रोडक्ट में पहचान
Petrol Diesel Price: 2 मार्च को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
POCSO केस में महेश मांजरेकर को बॉम्बे HC से राहत, फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक