जल्द खत्म हो सकती है 5 दिन से चल रही नगर निगम सफाई कर्मियों की हड़ताल, आज अंतिम दौर की बात
- पटना नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आज खत्म हो सकती है. 7 सिंतबर से शुरू हुई इस हड़ताल के चलते शहर में कई जगह कूड़ा इकट्ठा हो गया है और लोगों को दिक्कत हो रही है. आज हड़ताल के 6 वें दिन नगर निगम के हड़ताली कर्मचारियों को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने अंतिम दौर की वार्ता के बुलाया है.

पटना. राजधानी में पटना नगर निगम के कर्मचारी 7 सिंतबर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. जिसकी वजह से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गयी है. आज हड़ताल के 6 वें दिन हड़ताल के खत्म होने के असार दिख रहे हैं. आज विभाग के प्रधान सचिव के साथ हड़ताली कर्मचारियों की अंतिम दौर की वार्ता होने की हैं. इससे पहले भी शनिवार को दो दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था. जिसके बाद आज फिर से बैठक बुलाई गई है. जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ यूनियन के नेता बातचीत कर इस हड़ताल को खत्म कर सकते हैं.
हड़ताल की वजह से पूरे शहर में फैल रही गंदगी
नगर निगम कर्मियों की हड़ताल को आज 6 दिन हो गए हैं. जिस वजह से शहर में 6 दिन से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी है. जिसका खमियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है. कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लग जानेक की वजह से लोगों का सांस लेना तक दूभर हो गया है. इससे आम खास दोनों काफी परेशान है, जिस वजह से हड़ताल को जल्दी खत्म करवाने को लेकर विभाग लगा हुआ है.
प्रधान सचिव ने वार्ता के लिए गठित की तीन सदस्यीय टीम
शनिवार को सचिवालय में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर की यूनियन के नेताओं से दो दौर की वार्ता हुई, लेकिन उस वार्ता में किसी तरह का कोई नतीजा नहीं निकला. बैठक में जनहित को ध्यान में रख हड़ताल खत्म करने की प्रधान सचिव ने अपील की थी, लेकिन यूनियन ने उसे भी नहीं माना. अब प्रधान सचिव ने विशेष सचिव सह निदेशक सतीश कुमार सिंह, पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा और उप-निदेशक बुद्ध प्रकाश की तीन सदस्यीय टीम बनाई है. जो वार्ता कर जल्द से जल्द हड़ताल खत्म करवाए. वहीं, सचिव ने कहा यूनियन की जो मांग अनुकूल है उस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. यूनियन के नेताओं ने भी शनिवार की वार्ता को सकरात्मक बताया.
खुशखबरी! पटना एयरपोर्ट से संचालित होने वाली फ्लाइट संख्या में बढ़ोत्तरी, अब उड़ेंगे 100 विमान
मांग पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने शनिवार की बैठक को सकरात्मक बताया. उन्होंने कहा कि शनिवार को विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जा चुकी है, जो बिंदु बचे हैं उन पर आज चर्चा हो जाएगी. बिना मांग पूरी हुए ये हड़ताल खत्म नहीं की जाएगी, ये जारी रहेगी. कर्मचारी इससे पहले हड़ताल के चौथे दिन मंत्री शाहनवाज हुसैन को इस संंबंध में ज्ञापन सौंप चुके हैं और मंत्री ने भी उनकी समस्या सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया था.
इन मांगों पर अड़े कर्मचारी
हड़ताली कर्मचारी 29 जुलाई 2019 के पहले तैनात दैनिक वेतनभोही कर्मियों को आउटसोर्स से बाहर रखने, दैनिक कर्मियों को नियमित करने व सफाई कर्मियों का मानदेय 18 से 21 हजार रुपये करने, ग्रुप डी के पदों को पुनर्जीवित करने व उन पर नियुक्ति करने औऱ नगर निकायों के स्तर पर अनुकंपा पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग पर अड़े हुए हैं. इनको लेकर आज भी बैठक में बात की जा सकती है.
अन्य खबरें
पटना में कोढ़ा गैंग का आतंक, दस रुपया का नोट दिखाके उड़ा लिए 80 हजार
पेट्रोल डीजल 12 सितंबर का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर