पटना नगर निगम ने निकाले टेंडर, 36 योजनाओं पर होगा काम

Smart News Team, Last updated: Mon, 22nd Mar 2021, 3:50 PM IST
  • नूतन राजधानी अंचल में 36 योजनाओं पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. टेंडर भरने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल और टेंडर के खुलने की तारीख 7 अप्रैल तय की गई है.
36 योजनाओं पर होगा काम

पटना: नूतन राजधानी अंचल में 36 योजनाओं पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इन योजनाओं को पूरा करने के लिए पटना नगर निगम ने टेंडर निकाले हैं. टेंडर भरने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल और टेंडर के खुलने की तारीख 7 अप्रैल तय की गई है.

जानकारी के मुताबिक विभिन्न इलाको में 36 योजनाओं पर काम होना है. योजनाओं को पूरा करने के लिए महीने भर का समय दिया गया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनियां योजनाओं पर अपना काम चालू कर देंगी.

खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के शो से पहले हंगामा, भोजपुरी एक्टर मैदान छोड़कर भागे

अगर टेंडर की प्रक्रिया समय रहते पूरी होती है, तो कई वार्डों में सामुदायिक शौचालय, स्नान घर के निर्माण से लोगों को सहूलियत मिलेगी. मेनहोल और कैचपिट बनने से सड़कों पर नाले का पानी नहीं आएगा. इसके अलावा कूड़े के लिए जगह बनने से सड़कों पर कचरे का ढेर नहीं लगेगा.

PMCH पूर्व अधीक्षक डॉ अमरकांत झा अमर का हार्ट अटैक से हुआ निधन

अलग-अलग वार्डों की बात करें तो वार्ड संख्या-21 में दारोगा राय पथ, वार्ड संख्या-11 में बेऊर बिजली दफ्तर के पास सामुदायिक शौचालय और दो स्नान घर, वार्ड संख्या-3 में सबरी नगर में सामुदायिक शौचालय और स्नान घर का निर्माण होना है. इसके अलावा वार्ड संख्या-14 में चितकोहरा गोलंबर के पास 16 सीट, वार्ड संख्या-9 में चितकोहरा बाजार और कौशल नगर स्लम में सामुदायिक शौचालय की मरम्मत होनी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें