Gold Silver rate: 13 जनवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के दाम बढ़े
- Bihar 13 January Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में आज 13 जनवरी को सोना और चांदी के दाम बढ़े हैं. बिहार में 24 कैरट सोना 48880 रुपये और 22 कैरट 46550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज बिहार में चांदी 65000 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज 13 जनवरी को सोना और चांदी के दाम बढ़े हैं. बिहार में 24 कैरेट सोना में 110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना भी 100 रुपये प्रति 10 ग्राम दाम महंगा हुआ है और चांदी 400 रुपये प्रति किलो के दर से महंगी हुई है. बिहार में 24 कैरट सोना 48880 रुपये और 22 कैरट 46550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज बिहार में चांदी 65000 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.
भागलपुर में 24 कैरेट सोना 48880 और 22 कैरेट सोना 46550 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं. पूर्णिया में 24 कैरेट सोना 48880 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46550 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65000 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 48880 रुपए और 22 कैरेट सोना 46550 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65000 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 48880 और 22 कैरेट सोना 46550 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 65000 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
सम्राट अशोक को औरंगजेब जैसा बताने पर विवाद, भड़के नेता बोले- दया प्रकाश सिन्हा से पद्मश्री वापस लो
सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दाम बढ़ने से निवेशक निराश हैं. जबकि कारोबारी खुश हैं. वहीं निवेश की योजना कर रहे लोग चाहें तो थोड़ा इंतेजार कर सकते हैं. क्योंकि निवेश करने के लिए ये अच्छा समय नहीं माना जा रहा है. सर्राफा बाजार में बदलाव का असर बाकी कारोबार पर भी पड़ता है.
अन्य खबरें
बिहार में बेरोजगार घर बैठे पाएं 24 हजार, नीतीश सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ
बिहार सरकार पर बरसा सुप्रीम कोर्ट, शराबबंदी मामलों के कारण बाकी केस एक साल तक लेट
बिहार सरकार पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, 15 हाईकोर्ट जज रोज शराबबंदी केस में जमानत सुनते हैं
Weather Update: 11 जनवरी को बिहार, झारखंड में बारिश के आसार, राजस्थान में बढ़ेगी ठंड