सर्राफा बाजार 14 नवंबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोना चांदी हुआ महंगा
- Bihar 14 November Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी महंगा हुआ है. चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलो के दर से इजाफा हुआ है जिससे बिहार में चांदी 71,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. वहीं 24 कैरेट सोना 210 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से इजाफा हुआ है जबकि 22 कैरेट सोना 200 प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़ोत्तरी हुई है.

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज 14 नवंबर 2021, रविवार को सोना बिहार के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी महंगा हुआ है. चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलो के दर से इजाफा हुआ है जिससे बिहार में चांदी 71,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. वहीं 24 कैरेट सोना 210 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से इजाफा हुआ है जबकि 22 कैरेट सोना 200 प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़ोत्तरी हुई है. राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 50240 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 47,850 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
भागलपुर में 24 कैरेट सोना 50240 और 22 कैरेट सोना 47,850 प्रति 10 ग्राम और चांदी 71,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं. पूर्णिया में 24 कैरेट सोना 50240 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 47,850 प्रति 10 ग्राम और चांदी 71,700 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 50240 रुपए और 22 कैरेट सोना 47,850 प्रति 10 ग्राम और चांदी 71,700 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 50240 और 22 कैरेट सोना 47,850 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 71,700 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
विदाई से पहले मां ने दुल्हन को दी रोने की सख्त हिदायत, वीडियो वायरल
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के दाम में इजाफा होने से निवेशक निराश हैं. जबकि कारोबारी खुश हैं. वहीं निवेश की योजना कर रहे लोगों को थोड़ा और इंतेजार कर सकते हैं. दिवाली के मौके सोने चांदी सस्ता होने के कारण कारोबरी काफी निराश थे लेकिन अब वो खुश हैं. सर्राफा बाजार में बदलाव का असर बाकी कारोबार पर भी पड़ता है.
अन्य खबरें
पटना: प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी क्लास के एडमिशन शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन