सर्राफा बाजार 22 नवंबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के नहीं बढ़े दाम
- Bihar 22 November Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं है. जबकि रविवार को बिहार में 24 कैरेट सोना 260 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से गिरावट दर्ज हुआ था. वहीं 22 कैरट सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम दाम कम हुआ था. वहीं बिहार में चांदी 70,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं है. जबकि रविवार को बिहार में 24 कैरेट सोना 260 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से गिरावट दर्ज हुआ था. वहीं 22 कैरट सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम दाम कम हुआ था. वहीं बिहार में चांदी 70,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. वहीं 24 कैरट सोना 49880 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
भागलपुर में 24 कैरेट सोना 49880 और 22 कैरेट सोना 47500 प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं. पूर्णिया में 24 कैरेट सोना 49880 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 47500 प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,400 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 49880 रुपए और 22 कैरेट सोना 47500 प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,400 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 49880 और 22 कैरेट सोना 47500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 70,400 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
बिहार में चाऊमीन न मिलने पर खूनी झड़प, चले लाठी-डंडे, चाकूबाजी, कई घायल
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के दाम में बदलाव न होने से निवेशक खुश हैं. जबकि कारोबारी निराश हैं. वहीं निवेश की योजना कर रहे लोगों चाहें तो निवेश कर सकते हैं. क्योंकि निवेश करने के लिए ये अच्छा समय माना जा रहा है. सर्राफा बाजार में बदलाव का असर बाकी कारोबार पर भी पड़ता है.
अन्य खबरें
पटना: ATM में पैसे डालने वालों ने बैंक से उड़ा दिए डेढ़ करोड़ रुपए, ऐसे हुआ खुलासा
पटना पुलिस की छापेमारी में होटल में शराब पार्टी कर रहे दो डॉक्टर गिरफ्तार, महिला भी शामिल
भारतमाला परियोजना: रक्सौल-पटना होते हुए कोलकाता तक बनेगा एक्सप्रेस-वे
पटना: कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों की साड़ियां जलकर खाक, कई दुकानें चपेट में