Gold Silver rate: 4 फरवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना हुआ महंगा, चांदी स्थिर
- Bihar 4 february Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में आज 4 फरवरी को सोना के दाम बढ़े हैं. जबकि चांदी के दाम स्थिर है. बिहार में 24 कैरट सोना 49190 रुपये और 22 कैरट 46850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज बिहार में चांदी 65600 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज 4 फरवरी को सोना के दाम बढ़े हैं. वहीं चांदी के दाम स्थिर हैं. बिहार में 24 कैरेट सोना में 210 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम दाम महंगा हुआ है. जबकि बीते दिन चांदी 300 रुपये प्रति किलो के दर से महंगी हुई थी. वहीं आज बिहार में 24 कैरट सोना 49190 रुपये और 22 कैरट 46850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज बिहार में चांदी 65600 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.
पूर्णिया में 24 कैरेट सोना 49190 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46850 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65600 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 49190 रुपए व 22 कैरेट सोना 46850 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65600 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 49190 और 22 कैरेट सोना 46850 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 65600 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 49190 और 22 कैरेट सोना 46850 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.
पटना: 5 मंजिल छत से फेंकी दो बच्चियां, 1 की मौत, ग्रामीणों ने गाड़ियों में लगाई आग
सर्राफा बाजार में चांदी के दाम स्थिर रहने से कारोबारी निराश हैं. जबकि निवेशक खुश हैं. वहीं निवेश की योजना कर रहे लोग चाहें तो निवेश कर सकते हैं. क्योंकि निवेश करने के लिए ये अच्छा समय माना जा रहा है. सर्राफा बाजार में बदलाव का असर बाकी कारोबार पर भी पड़ता है.
अन्य खबरें
पटना: 5 मंजिल छत से फेंकी दो बच्चियां, 1 की मौत, ग्रामीणों ने गाड़ियों में लगाई आग
पटना में 36 जगहों पर मुफ्त पार्किंग, फोन में डाउनलोड करना होगा स्वच्छता ऐप
Gold Silver rate: 3 फरवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना स्थिर, चांदी महंगी
पटना: IAS, विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला वकिल का बयान सचिवालय ASP ने किया दर्ज