Gold Silver rate: 5 जनवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के दाम घटे
- Bihar 5 January Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में आज 5 जनवरी को सोना और चांदी के दाम घट गए है. बिहार में 24 कैरट सोना 48980 रुपये और 22 कैरट 46650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज बिहार में चांदी 65700 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज 5 जनवरी को सोना और चांदी के दाम घट गए है. आज बिहार में 24 कैरेट सोना में 370 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना भी 350 रुपये प्रति 10 ग्राम दाम सस्ता हुआ है और चांदी 500 रुपये प्रति किलो के दर से सस्ती हुई. बिहार में 24 कैरट सोना 48980 रुपये और 22 कैरट 46650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज बिहार में चांदी 65700 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.
भागलपुर में 24 कैरेट सोना 48980 और 22 कैरेट सोना 46650 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं. पूर्णिया में 24 कैरेट सोना 48980 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46650 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65700 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 48980 रुपए और 22 कैरेट सोना 46650 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65700 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 48980 और 22 कैरेट सोना 46650 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 65700 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
बिहार में भी नाइट कर्फ्यू, नीतीश की समाज सुधार यात्रा, जनता दरबार रद्द, पार्क, जिम, मॉल बंद
सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दाम नहीं बढ़ने से निवेशक खुश हैं. जबकि कारोबारी निराश हैं. वहीं निवेश की योजना कर रहे लोग चाहें तो इस वक्त थोड़ा इंतेजार कर सकते हैं. क्योंकि निवेश करने के लिए ये अच्छा समय नहीं माना जा रहा है. सर्राफा बाजार में बदलाव का असर बाकी कारोबार पर भी पड़ता है.
अन्य खबरें
बिहार में भी नाइट कर्फ्यू, नीतीश की समाज सुधार यात्रा, जनता दरबार रद्द, पार्क, जिम, मॉल बंद
खुफिया रिपोर्ट: बिहार में तेजी से पैर पसार रहा आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन
बिहार: पटना में कोरोना विस्फोट, 522 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 40 से ज्यादा बच्चे भी शामिल
बिहार का पहला जीनोम अनुक्रमण केंद्र शुरू, अब ओमीक्रॉन का पता लगाना होगा आसान