पटना में 36 जगहों पर मुफ्त पार्किंग, फोन में डाउनलोड करना होगा स्वच्छता ऐप
- पटना नगर निगम ने शहर के सभी 36 पार्किंग स्पॉट पर लोगों को मुफ्त पार्किंग सुविधा देने की योजना बनाई है. इसके लिए वाहन चालकों को अपने स्मार्टफोन में स्वच्छता ऐप डाउलनोड करना होगा.

पटना: बिहार की राजधानी के लोगों को गाड़ी पार्किंग करने के लिए पैसा नहीं चुकाना होगा. पटना के सभी 36 स्मार्ट स्पॉट पर मुफ्त पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए वाहन चालकों को अपने स्मार्टफोन पर स्वच्छता ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा. पटना नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की शुक्रवार को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नगर निगम की ओर से शहर के सभी पार्किंग स्थलों को स्मार्ट बनाने की कवायद जारी है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण से जोड़ने के लिए निगम नई मुहिम शुरू करने वाला है. इसके तहत स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने पर पटना के 36 पार्किंग स्थलों पर वाहन चालकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
वाहन चालक पार्किंग स्पॉट पर मौजूद कर्मचारी को अपने फोन में स्वच्छता ऐप दिखाकर मुफ्त में अपनी गाड़ी खड़ी कर सकेंगे. 4 फरवरी को पटना नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक होनी है. उसमें इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी. शुरुआत में मुफ्त पार्किंग की सुविधा एक महीने के लिए लागू होगी. जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
IPS का Video हुआ Viral , बताया- पत्नी का फोन आने पर मटन खाने गए, तभी बॉस का...
क्या है स्वच्छता ऐप?
ये केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलात मंत्रालय का आधिकारिक ऐप है. इसे गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आपको नगर निगम से जुड़े कार्यों की कोई शिकायत है, तो इस पर सूचना दे सकते हैं. नगर निगम आपकी शिकायत पर तय समयसीमा के अंदर कार्रवाई करेगा. साथ ही आप फीडबैक भी दे सकते हैं. पटना के लोग इस ऐप का इस्तेमाल करने में कम रुचि दिखा रहे हैं. इसी वजह से निगम ने मुफ्त पार्किंग स्कीम के जरिए लोगों से स्वच्छता ऐप से जोड़ने की योजना बनाई है.
अन्य खबरें
IPS का Video हुआ Viral , बताया- पत्नी का फोन आने पर मटन खाने गए, तभी बॉस का...
BPSC: बिहार CDPO भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी, 15 मई को होगा एग्जाम
Gold Silver rate: 3 फरवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना स्थिर, चांदी महंगी
बिहार में प्रशासनिक फेरबदल, 10 DSP रैंक के अफसरों का तबादला, तीन जगह नए SDPO बने