मेयर और डिप्टी मेयर की गाड़ी जब्त, बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर चल रहे थे दोनों वाहन
- बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम मेयर की गाड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है. पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू और उपमहापौर रजनी देवी की गाड़ी एजेंसी उठा कर ले गई. नगर निगम ने इन गाड़ियों को ढ़ाई साल पहले खरीदा था लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं किया था.
पटना. बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम मेयर की गाड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है. पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू और उपमहापौर रजनी देवी की गाड़ी एजेंसी उठा कर ले गई. नगर निगम ने इन गाड़ियों को ढ़ाई साल पहले खरीदा था लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं किया था. महापौर और उपमहापौर कानून का उल्लंघन करते हुए बना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर के गाड़ी चला रहे थे. नगर निगम द्वारा भुगतान न करने पर गाड़ी उठने की खूब चर्चा हो रही है.
पटना नगर निगम ने महापौर और उपमहापौर के लिए मार्च 2019 में 38-38 लाख की दो गाड़ियां खरीदी थी. जिसका 76 लाख रूपये भुगतान कंपनी को होना था लेकिन भुगतान न होने के कारण कंपनी ने दोनों गाड़ियां वापस ले ली हैं. कंपनी दोनों ही गाड़ियों के भुगतान के लिए साल 2019 से ही नगर निगम के चक्कर काट रही थी लेकिन इस बीच उन्हें कोई भी राशि भुगतान नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि अब महापौर और उपमहापौर के लिए नगर निगम किराये की गाड़ी की व्यवस्था करेगा.
पेट्रोल डीजल 8 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, भागलपुर में महंगा हुआ तेल
इस मामले पर नागर आयुक्त का कहना है कि एक अप्रैल 2020 से बीएस-4 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बंद ही गया था इसलिए एजेंसी को मार्च 2020 में रजिस्ट्रेशन के लिए पत्र लिखा गया. बावजूद एजेंसी ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. नियमानुसार बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ी नहीं चल सकती. इसलिए वाहनों को वापस कर गया है.
कांग्रेस ने पप्पू यादव को तारापुर से टिकट नहीं दिया तो जाप ने कुशेश्वर स्थान में कैंडिडेट उतारा
गाड़ियों का भुगतान न होने और एजेंसी द्वारा वापस लेने पर पूर्व उपमहापौर विनय कुमार पप्पू ने कहा है कि समय महापौर और उपमहापौर की गाड़ी बेचने वाली कंपनी ने भुगतान न मिलने के कारण जब्त कर लिया है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 8 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, भागलपुर में महंगा हुआ तेल
आरा-पटना राजमार्ग पर पिकअप वैन के सहायक चालक से लूटपाट के बाद चाकू घोंपकर हत्या
पटना में 15 रुपए महंगा हुआ घरेलू LPG गैस सिलेंडर, एक की कीमत 1000 के करीब